कासगंज में बदमाशों ने पुलिस टीम को बन्धक बनाकर जमकर पीटा, पीट पीटकर की एक सिपाही की हत्या,दरोगा गंभीर,
कासगंज-सिढ़पुरा थाना के नगला धीमर मे सिपाही की ह्त्या से हड़कंप,वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया हमला, सिपाही और दारोगा को बन्धक बनाकर जमकर पीटा, पीट-पीटकर की एक सिपाही की निर्मम हत्या, दूसरे साथी दरोगा की हालत गंभीर बताई जा रही है, बताया ये भी जा रहा कि दरोगा पर भालो से कई बार किये गए है,बाद में दोनों को बांधकर गांव के वाहर फेंक दिया है जिसमे सिपाही देवेंद्र ने इलाज के आभाव में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया,घटना की सूचना पर उच्चाधिकारियों ने लखनऊ बताया पूरे मामले को,सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये और घर एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की,वही आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश है,सीएम खुद ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है,
Post a Comment