फ़र्रुखाबाद:पुलिस ने दबोचे बाबा भेष मे अपराधी
फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के ग्राम चिलौली में प्रसिद्ध खेरे वाली देवी हाथी वाली देवी मंदिर पर ढोंगी बाबा और साध्वी को देर रात एसओजी टीम ने दबोचा और बरामद किया भारी मात्रा में नशीला पदार्थ ढोंगी रूप धरे हुए गोविंद स्वरूप श्याम स्वरूप मोनी बाबा तथाकथित महिला अखंड भारती मंदिर पर लगभग 6 या 7 बरसों से कब्जा जमा कर रह रहे थे और इन लोगों ने मंदिर को अय्याशी का अड्डा बना रखा था मंदिर पर ही यह लोग कई महिलाओं का शोषण करते थे और मंदिर पर नशीले पदार्थ का कारोबार किया जाता था देर रात एसओजी टीम ने सर्विलांस के जरिए इन ढोंगी बाबाओं और साध्वी को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया मंदिर की करोड़ों की भूमि पर कब्जा जमाए ढोंगी साधु और साध्वी मंदिर पर अय्याशी का अड्डा चलाते थे और नशीले पदार्थ का कारोबार करते थे पुलिस के सामने इन लोगों ने नशीला पदार्थ कारोबार में शामिल होने को स्वीकारा मुख्य आरोपी बाबा श्याम स्वरूप का असली नाम विनोद कुमार जाटव निवासी हाथरस एवं गोविंद स्वरूप जाटव निवासी हरदोई डॉगी साध्वी चरित्रहीन साध्वी बनी अखंड भारती और गुड़िया जाटव निवासी सोना जानकीपुर हाल निवासी प्रीतम नगला फर्रुखाबाद की है।कई लोगों का आरोप है कि यह बाबा लोग मंदिर पर अय्याशी का अड्डा चलाते हुए कई लड़कियों एवं लड़कों से मनमाने पैसे वसूल करअय्याशी करवाते थे कल रात एसओजी टीम को छापे के दौरान वहां कई नाजायज वस्तुएं मिली एवं मंदिर पर कुछ लड़कियां और लड़के मौके से फरार हो गए मंदिर के आसपास रहने वालों ने बताया कि मंदिर पर कई वर्षों से अय्याशी का अड्डा चल रहा था।देर रात लड़के और लड़कियां आकर अपना मनोरंजन करते थे जिसके एवज में साध्वी अखंड भारती और वहां रह रहे बाबा उनसे मनमाना पैसा वसूला करते थे। कायमगंज में पुलिस की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध पाई गई है एक विधायक की पैरवी की वजह से और पुलिस द्वारा मोटी रकम डकार करके दो लोगों को छोड़ दिया गया है।मंदिर पर करोड़ों की भूमि पर कब्जा जमाए यह बाबा लोग अपने नाम जमीन का एक मुकदमा न्यायालय फतेहगढ़ में भी डाल चुके हैं सर्विलेंस के जरिए एसओजी टीम ने इन बाबाओं को दबोचा तो वहां पर कई नाजायज हथियार बरामद किए।
रिपोर्ट:अनिल कुमार (ब्यूरो चीफ)
कायमगंज नगर के ग्राम चिलौली में प्रसिद्ध खेरे वाली देवी हाथी वाली देवी मंदिर पर ढोंगी बाबा और साध्वी को देर रात एसओजी टीम ने दबोचा और बरामद किया भारी मात्रा में नशीला पदार्थ ढोंगी रूप धरे हुए गोविंद स्वरूप श्याम स्वरूप मोनी बाबा तथाकथित महिला अखंड भारती मंदिर पर लगभग 6 या 7 बरसों से कब्जा जमा कर रह रहे थे और इन लोगों ने मंदिर को अय्याशी का अड्डा बना रखा था मंदिर पर ही यह लोग कई महिलाओं का शोषण करते थे और मंदिर पर नशीले पदार्थ का कारोबार किया जाता था देर रात एसओजी टीम ने सर्विलांस के जरिए इन ढोंगी बाबाओं और साध्वी को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया मंदिर की करोड़ों की भूमि पर कब्जा जमाए ढोंगी साधु और साध्वी मंदिर पर अय्याशी का अड्डा चलाते थे और नशीले पदार्थ का कारोबार करते थे पुलिस के सामने इन लोगों ने नशीला पदार्थ कारोबार में शामिल होने को स्वीकारा मुख्य आरोपी बाबा श्याम स्वरूप का असली नाम विनोद कुमार जाटव निवासी हाथरस एवं गोविंद स्वरूप जाटव निवासी हरदोई डॉगी साध्वी चरित्रहीन साध्वी बनी अखंड भारती और गुड़िया जाटव निवासी सोना जानकीपुर हाल निवासी प्रीतम नगला फर्रुखाबाद की है।कई लोगों का आरोप है कि यह बाबा लोग मंदिर पर अय्याशी का अड्डा चलाते हुए कई लड़कियों एवं लड़कों से मनमाने पैसे वसूल करअय्याशी करवाते थे कल रात एसओजी टीम को छापे के दौरान वहां कई नाजायज वस्तुएं मिली एवं मंदिर पर कुछ लड़कियां और लड़के मौके से फरार हो गए मंदिर के आसपास रहने वालों ने बताया कि मंदिर पर कई वर्षों से अय्याशी का अड्डा चल रहा था।देर रात लड़के और लड़कियां आकर अपना मनोरंजन करते थे जिसके एवज में साध्वी अखंड भारती और वहां रह रहे बाबा उनसे मनमाना पैसा वसूला करते थे। कायमगंज में पुलिस की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध पाई गई है एक विधायक की पैरवी की वजह से और पुलिस द्वारा मोटी रकम डकार करके दो लोगों को छोड़ दिया गया है।मंदिर पर करोड़ों की भूमि पर कब्जा जमाए यह बाबा लोग अपने नाम जमीन का एक मुकदमा न्यायालय फतेहगढ़ में भी डाल चुके हैं सर्विलेंस के जरिए एसओजी टीम ने इन बाबाओं को दबोचा तो वहां पर कई नाजायज हथियार बरामद किए।
रिपोर्ट:अनिल कुमार (ब्यूरो चीफ)
Post a Comment