गोपाल व सुनील दोनो वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला फरीदाबाद
थाना क्राइम ब्रांच ऊंचागांव
गोपाल व सुनील ने अभी पिछले महीने सपेलेंडर ओर यामाहा की बाइक सारण के छेत्र से चोरी की थी , पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने पर दोनों चोरो को किया गिरफ्तार,
जिसमे गोपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव सोतई थाना सदर बल्लबगढ़ जिला फरीदाबाद व सुनील उर्फ छुट्टन पुत्र खेम चन्द निवासी मकान नम्बर 33 पीर वाली गली भीम सैन कॉलोनी थाना शहर बल्लभगढ़ फरीदाबाद के रहने वाले है
गोपाल ने यामाहा R-15 की बाइक चुराई थी जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया और जिसका केस थाना सारण में संख्या 187 दिनांक 10/04/19 अपराध 379/411 IPC को रजिस्टर किया गया
जब सुनील @ छुट्टन पुत्र खेम चन्द निवासी मकान नम्बर 33 पीर वाली गली भीम सैन कालोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद ने सपेलेंडर बाइक चुराई थी , पुलिस ने स्प्लेंडर बाइक बरामद की तथा केस संख्या 114 दिनाँक 25/3/19 अपराध 379 IPC थाना सारण फरीदाबाद में रजिस्टर्ड किया ,
पुलिस ने बताया कि दोनों को आज अदालत मे पेश कर भेजा जेल।
रिपोर्ट:एम पी सिंह ब्यूरो चीफ
Post a Comment