संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लाखो का सामान खाक
फर्रूखाबाद
कायमगंज थाना क्षेत्र के भकुसा गांव के बचान सिंह पुत्र सूरजपाल गांव के बाहर पूर्व में जाहर सिंह के खेत के पास झोपड़ी पड़ी है। गांव के लोगों ने बताया कि उनकी झोपड़ी में आग लग गई है। यह सुन वह भौचक्के रहे गए और झोपड़ी की तरफ दौड़ पड़े।और अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग जब तक वह बुझा पाते तब तक उसमें रखी मोटरसाइकिल डिस्कवर 100 सीसी सहित साढे तीन बीघा तंबाकू, तीन से ज्यादा चारपाई कई बोरी खाद डीएपी एवं उसमें बंधे मबेशी के बच्चे व भैंस भी झुलस गई है।
मौके पर पहुंचे लेखपाल ने घटना की जानकारी ली।परिजनों ने बताया है कि गेंहूँ की कटाई खेतों में कर के घर पर खाना खा रहे थे। झोपड़ी में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार ब्यूरो चीफ
कायमगंज थाना क्षेत्र के भकुसा गांव के बचान सिंह पुत्र सूरजपाल गांव के बाहर पूर्व में जाहर सिंह के खेत के पास झोपड़ी पड़ी है। गांव के लोगों ने बताया कि उनकी झोपड़ी में आग लग गई है। यह सुन वह भौचक्के रहे गए और झोपड़ी की तरफ दौड़ पड़े।और अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग जब तक वह बुझा पाते तब तक उसमें रखी मोटरसाइकिल डिस्कवर 100 सीसी सहित साढे तीन बीघा तंबाकू, तीन से ज्यादा चारपाई कई बोरी खाद डीएपी एवं उसमें बंधे मबेशी के बच्चे व भैंस भी झुलस गई है।
मौके पर पहुंचे लेखपाल ने घटना की जानकारी ली।परिजनों ने बताया है कि गेंहूँ की कटाई खेतों में कर के घर पर खाना खा रहे थे। झोपड़ी में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार ब्यूरो चीफ
Post a Comment