एटा मे मनचले की लड़की ने चप्पलों से की जमकर धुनाई
जनपद एटा में एक मजनू को हाई स्कूल की छात्रा को मजनू को छेड़ना उस समय बहुत महंगा पड़ गया जब छेड़ छाड़ से गुस्साई छात्रा ने पब्लिक की मदद से पकड़ कर थप्पड़,लात और जूतों से दे दनादन पीटना शुरू कर दिया।मजनू छात्रा से हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे लेकिन छात्रा ने कोई रहम नहीं दिखाया और सरेआम मजनू की जम कर
धुनाई कर दी। मजनू की पिटाई का किसी तमाशबीन ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो पुलिस ने आरोपी मजनुओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला 14 नवंबर के है जब थाना बागवाला के सौंहार की 10वीं की छात्रा विजय (बदला हुआ नाम)साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी उसी के गांव के दो मजनुओं ने छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा ने शोर मचाया तो सड़क चल रहे लोगों ने मजनुओं को पकड़ लिया।छेड़छाड़ से आक्रोशित छात्रा ने मजनुओं की जमकर धुनाई शुरू कर दी।मजनू छात्रा से हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे लेकिन छात्रा ने कोई रहम नहीं दिखाया।मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
Post a Comment