वर्षों से संचालित फर्जी मदरसा पकड़ा,वजीफे में लाखों गबन के आसार
फर्रुखाबाद-जहानगंज में बीते तकरीबन दस वर्षो से लगातार बिना मान्यता के चल रहे फर्जी मदरसे का भंडाफोड़ हो गया| पुलिस ने मौके से उप प्रबन्धक व प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया| वही मदरसे में पढ़ रहे छात्र भी दूसरे मरदसे के मिले| मामले की जाँच की जा रही है|गुरुवार दोपहर विकास खंड कमालगंज के ग्राम भड़ौसा स्थित मदरसा बिब्बल बेगम अल्पसंख्यक बालिका हाई सेकंडरी स्कूल में एसडीएम सदर अमित असेरी ने समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा आदि के साथ छापेमारी की| जिसमे हुई जाँच में पता चला की मदरसा फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था| मौके पर कुछ 14 छात्र मिले वह मदरसा बिब्बल बेगम के नही थी| जाँच में यह भी साफ हुआ की मौके पर मौजूद छात्र ग्राम सदरियापुर स्थित एमटीएस पब्लिक स्कूल में पढ़ते है|
वही मौके पर मौजूद एसडीएम सदर के निर्देश पर पुलिस ने मदरसा बिब्बल बेगम के उपप्रबन्धक फारुल हुसैन सिद्दीकी(एडवोकेट) व एमटीएस पब्लिक स्कूल के शिक्षक राजेन्द्र पाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया| पुलिस मौके पर पढ़ रहे 14 मदरसो के छात्रों को भी पुलिस थाने ले आयी| उनके व्यान दर्ज किये| वही जिला विधायल निरीक्षक कार्यालय के सहायक लेकाखिकारी राजीव मिश्रा ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर लिखी| जिस पर डीआईओएस के हस्ताक्षर होने थे लाख कहने के बाद भी डीआईओएस मौके से खिसक गये|
माना जा रहा है की फर्जी मदरसे के नाम बजीफा भी निकल चुका है| जिस के चलते समाज कल्याण अधिकारी मौके से चले गये|
रिपोर्ट:अनिल कुमार
Post a Comment