प्रॉपर्टी डीलर अली की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रोपर्टी डीलर अली की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच DLF द्वारा मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त के द्वारा दिए गए निर्देश पर उपायुक्त अपराध, के मार्गदर्शन मे कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ व उसकी टीम ने दशहरे वाले दिन पल्ला विनय नगर गोली कांड मामले में कार्यवाही करते हुए रवि कुमार पुत्र ओम नारायण निवासी विनय नगर नजदीक सुरज बिल्डर अगवान पुर थाना पल्ला फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामला - दशहरे वाले दिन पल्ला विनय नगर थाना पल्ला में सूर्या विहार में रहने वाले प्रोपर्टी डीलर अली खान और उसके भाई रुसतम खान को गोली मार दी थी जिसमे अली की मौके पर मौत हो गई थी व रुस्तम घायल होकर सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8 में दाखिल है
इस मामले में DLF क्राइम ब्रांच द्वारा रवि कुमार पुत्र ओम नारायण निवासी विनय नगर नजदीक सुरज बिल्डर अगवान पुर थाना पल्ला फरीदाबाद को उक्त मामले में संगम विहार से गिरफ्तार किया है।
DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया है कि मृतक अली व उसके भाईयो का मेरे और मेरे भाई के साथ हमारे घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर 13.07.18 को झगड़ा हो गया था झगड़े में दोनों तरफ के लोगो को चोटें आई थी और उस समय हमारा आपसी समझोता हो गया था लेकिन उसके बाद भी अली बार बार वही हरकते करता रहा दिनांक 18.10.2018 को अली व उसके भाई ने जब रवि के परिवार वाले जागरण करवा रहे थे तो उम्होने पंडाल की तरफ कुछ फेंक दिया था
आरोपी रवि मृतक अली की इन हरकतों के चलते काम नही कर पा रहा था इस बात से परेशान होकर आरोपी रवि अपने मन में रंजिश पाले हुए था जो आरोपी ने मृतक अली को अपने रास्ते से हटाने की ठान ली थी और दिनांक 19.10.18 की शाम को मौका देखकर मृतक अली और उसके भाई रुस्तम को ऑफिस में अकेला पाकर गोली मार दी व वहां से फरार हो गया |
आरोपी को मुकदमा न.- 112 दिनांक 20/10/18 धारा 302/307/34/452 IPC & A.ACT थाना पल्ला में संगम विहार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया |
पुलिस ने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया अदालत ने पुलिस द्वारा मांगा गया 3 दिन का रिमांड मंजूर किया है । पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग देसी कट्टा बरामद किया जायेगा ,अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जाएगी। घायल रुस्तम हॉस्पिटल में एडमिट है और अब वह रिकवरी कर रहा है खतरे से बाहर है।
रिपोर्ट:एम पी सिंह (ब्यूरो चीफ)
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रोपर्टी डीलर अली की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच DLF द्वारा मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त के द्वारा दिए गए निर्देश पर उपायुक्त अपराध, के मार्गदर्शन मे कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ व उसकी टीम ने दशहरे वाले दिन पल्ला विनय नगर गोली कांड मामले में कार्यवाही करते हुए रवि कुमार पुत्र ओम नारायण निवासी विनय नगर नजदीक सुरज बिल्डर अगवान पुर थाना पल्ला फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामला - दशहरे वाले दिन पल्ला विनय नगर थाना पल्ला में सूर्या विहार में रहने वाले प्रोपर्टी डीलर अली खान और उसके भाई रुसतम खान को गोली मार दी थी जिसमे अली की मौके पर मौत हो गई थी व रुस्तम घायल होकर सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8 में दाखिल है
इस मामले में DLF क्राइम ब्रांच द्वारा रवि कुमार पुत्र ओम नारायण निवासी विनय नगर नजदीक सुरज बिल्डर अगवान पुर थाना पल्ला फरीदाबाद को उक्त मामले में संगम विहार से गिरफ्तार किया है।
DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया है कि मृतक अली व उसके भाईयो का मेरे और मेरे भाई के साथ हमारे घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर 13.07.18 को झगड़ा हो गया था झगड़े में दोनों तरफ के लोगो को चोटें आई थी और उस समय हमारा आपसी समझोता हो गया था लेकिन उसके बाद भी अली बार बार वही हरकते करता रहा दिनांक 18.10.2018 को अली व उसके भाई ने जब रवि के परिवार वाले जागरण करवा रहे थे तो उम्होने पंडाल की तरफ कुछ फेंक दिया था
आरोपी रवि मृतक अली की इन हरकतों के चलते काम नही कर पा रहा था इस बात से परेशान होकर आरोपी रवि अपने मन में रंजिश पाले हुए था जो आरोपी ने मृतक अली को अपने रास्ते से हटाने की ठान ली थी और दिनांक 19.10.18 की शाम को मौका देखकर मृतक अली और उसके भाई रुस्तम को ऑफिस में अकेला पाकर गोली मार दी व वहां से फरार हो गया |
आरोपी को मुकदमा न.- 112 दिनांक 20/10/18 धारा 302/307/34/452 IPC & A.ACT थाना पल्ला में संगम विहार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया |
पुलिस ने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया अदालत ने पुलिस द्वारा मांगा गया 3 दिन का रिमांड मंजूर किया है । पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग देसी कट्टा बरामद किया जायेगा ,अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जाएगी। घायल रुस्तम हॉस्पिटल में एडमिट है और अब वह रिकवरी कर रहा है खतरे से बाहर है।
रिपोर्ट:एम पी सिंह (ब्यूरो चीफ)
Post a Comment