एटा में दो सौ रुपये रिस्वत लेते जॉइंट मजिस्ट्रेट ने सब रजिस्ट्रार सक्सेना को दबोचा
एटा जिले में तहसील सदर में स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में एटा के जॉइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर IAS ने मारा छापा। कुसाडी गांव के रोहन लाल से के सी सी का लोन चुकता करने के बाद बंधक जमीन को मुक्त कराने के एवज में सब रजिस्ट्रार प्रमोद सक्सेना द्वारा 200 रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत पर मारा छापा। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने 100 /100 के दो नोट पर अपने हस्ताक्षर करके रोहन लाल से सब रजिस्ट्रार को दिलवाए। जैसे ही सब रजिस्ट्रार ने दो सौ रुपये रिश्वत लेकर अपनी जेब मे रखे,जॉइंट मजिस्ट्रेट ने धर दबोचा। हस्ताक्षर किए हुए 100/100 के दो नोट जॉइंट मजिस्ट्रेट ने किए बरामद। कार्यवाही जारी।सब रजिस्ट्रार कार्यालय में मचा हड़कंप।
Post a Comment