आज जमकर बरसे पूर्व सपा नेता अमर सिंह
आजम खां पर जमकर बरसे अमर सिंह।
अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना।
2019 में भाजपा का सपोर्ट करेंगे अमर सिंह।
अमर सिंह ने कहा शिवपाल यादव के लिए भाजपा में बात की पर वो नहीं गए।
आजम खान को लेकर अमर सिंह का बयान----
अमर सिंह ने आज़म खान पर साधा निशाना, मुलायम के राजनीतिक दत्तक पुत्र हैं आज़म।
झूठ बोलने पर शोध हो तो आज़म को पुरस्कार, आजम ने कहा अमर सिंह जैसों पर तेजाब फेंका जाए, मेरी बच्चियां स्कूल जाती हैं तो डर लगता है...ऐसी नस्ल के लोगों को भारत में रहने का हक नहीं, सालेम और दाऊद को आदर्श बताया था। डायन कहते हो तो क्यों रहते हो भारत में
राज्यपाल, सीएम से अनुरोध कानून में संशोधन करें, जौहर विश्वविद्यालय में आजन्म कुलपति को बदलें, शत्रु संपत्ति हड़पी, भर्ती के नाम पर घोटाले हुए।
3 चुनाव क्या जीत गए तेजाब की बात कर रहे,बेटियों पर तेजाब फेंकने का लाइसेंस मिल गया,हिंदुओं की बेटियों पर तेजाब फेंकेंगे।
अखिलेश यादव पर भी अमर ने साधा निशाना।कहा आप प्रतीक को भाई साधना को मां मानते हैं, बात नहीं करते मुलायम से,अब तो अंकल नहीं हैं एक हो जाओ।
30 तारीख को रामपुर आ रहा हूं आज़म खान मेरी कुर्बानी ले लीजिए मेरी हत्या कर दीजिए,मेरी बेटियों को छोड़ दीजिए।
शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलेंगे अमर सिंह
30 अगस्त को रामपुर जायेंगे अमर सिंह
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह
अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना।
2019 में भाजपा का सपोर्ट करेंगे अमर सिंह।
अमर सिंह ने कहा शिवपाल यादव के लिए भाजपा में बात की पर वो नहीं गए।
आजम खान को लेकर अमर सिंह का बयान----
अमर सिंह ने आज़म खान पर साधा निशाना, मुलायम के राजनीतिक दत्तक पुत्र हैं आज़म।
झूठ बोलने पर शोध हो तो आज़म को पुरस्कार, आजम ने कहा अमर सिंह जैसों पर तेजाब फेंका जाए, मेरी बच्चियां स्कूल जाती हैं तो डर लगता है...ऐसी नस्ल के लोगों को भारत में रहने का हक नहीं, सालेम और दाऊद को आदर्श बताया था। डायन कहते हो तो क्यों रहते हो भारत में
राज्यपाल, सीएम से अनुरोध कानून में संशोधन करें, जौहर विश्वविद्यालय में आजन्म कुलपति को बदलें, शत्रु संपत्ति हड़पी, भर्ती के नाम पर घोटाले हुए।
3 चुनाव क्या जीत गए तेजाब की बात कर रहे,बेटियों पर तेजाब फेंकने का लाइसेंस मिल गया,हिंदुओं की बेटियों पर तेजाब फेंकेंगे।
अखिलेश यादव पर भी अमर ने साधा निशाना।कहा आप प्रतीक को भाई साधना को मां मानते हैं, बात नहीं करते मुलायम से,अब तो अंकल नहीं हैं एक हो जाओ।
30 तारीख को रामपुर आ रहा हूं आज़म खान मेरी कुर्बानी ले लीजिए मेरी हत्या कर दीजिए,मेरी बेटियों को छोड़ दीजिए।
शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलेंगे अमर सिंह
30 अगस्त को रामपुर जायेंगे अमर सिंह
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह
Post a Comment