कासगंज में रेल हादसा होते-होते टला,तेजरफ्तार पिकप फाटक से टकराई,कई घायल
कासगंज के भरगैन में क्रॉसिग संख्या 199B पर आज जब एक बड़ा हादसा टलते हुए बचा जब गाड़ी संख्या 55325 कासगंज लखनऊ सवारी गाड़ी के आने का समय हुआ।गाड़ी के आने के इंतजार में फाटक लगे हुए थे।तभी बल्लूपुर रेलवे स्टेशन की ओर से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो पिकअप जाके फाटक से टकरा गयी उक्त फाटक पर भीड़ होने के बाद भी एक बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गयी।बुलेरो की गाड़ी संख्या UP77 AN 9909 है। वहां पर नए रोड का निर्माण होने का कारण एक भी गतिअवरोधक नही बना हुआ था।
मौके पर पहुची आरपीएफ जांच पड़ताल में लग गयी।
मौके पर पहुची आरपीएफ जांच पड़ताल में लग गयी।
रिपोर्ट~अनुज प्रताप सिंह
Post a Comment