अबकी बरसात, शौचालय के साथ-सीडीओ सोनभद्र
सोनभद्र-
विश्व पर्यावरण दिवस पर ज़िला प्रशासन सोनभद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को गति देने तथा बारिश से पहले महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति देने के उद्देश्य से मिशन “अबकी बरसात, शौचालय के साथ” की शुरुआत की गई। मिशन का शुभारम्भ कोटा ग्रामपंचायत (चोपन ब्लाक) से 8.00 am सुबह किया गया जहाँ १००१ शौचालय के गड्ढे एक साथ खोद कर मिशन को गति प्रदान कीगई। इस अवसर पर विधायक भूपेश चौबे, सीडीओ तथा ज़िलाधिकारी द्वारा सांकेतिक श्रमदान गड्ढा खोदने में किया गया। आज सम्पूर्ण जिले में लगभग १.१ लाख गड्ढे एक साथ खोद कर लगभग ५५,००० इज़्ज़तघरों का निर्माण एक साथ शुरू किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर ज़िला प्रशासन सोनभद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को गति देने तथा बारिश से पहले महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति देने के उद्देश्य से मिशन “अबकी बरसात, शौचालय के साथ” की शुरुआत की गई। मिशन का शुभारम्भ कोटा ग्रामपंचायत (चोपन ब्लाक) से 8.00 am सुबह किया गया जहाँ १००१ शौचालय के गड्ढे एक साथ खोद कर मिशन को गति प्रदान कीगई। इस अवसर पर विधायक भूपेश चौबे, सीडीओ तथा ज़िलाधिकारी द्वारा सांकेतिक श्रमदान गड्ढा खोदने में किया गया। आज सम्पूर्ण जिले में लगभग १.१ लाख गड्ढे एक साथ खोद कर लगभग ५५,००० इज़्ज़तघरों का निर्माण एक साथ शुरू किया गया।
मिशन की विस्तृत रूपरेखा-
१) मिशन का नाम- “अबकी बरसात, शौचालय के साथ”
१) मिशन का नाम- “अबकी बरसात, शौचालय के साथ”
२)लक्ष्य- ०५ जून से ०५ जुलाई एक माह में लगभग ७०,००० शौचालय का निर्माण
३) प्रतिदिन २,५०० शौचालय का निर्माण करना।
४) दिनांक ०५ जून को एक साथ १.१ लाख शौचालय के गड्ढे खोदकर, कुल ५५,००० शौचालय पर निर्माण प्रारम्भ किया गया।
५) १५ अगस्त तक एक लाख शौचालय बनाकर महिलाओं को खुले में शौच की कुप्रथा से आज़ादी दिलाना।
५) १५ अगस्त को आज़ादी के तिरंगे के साथ ODF का परचम लहराना।
...CDO सोनभद्र
Post a Comment