एटा में फ़ूडपोइजनिंग से मासूम सहित दो की मौत,दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर
एटा के थाना नयागांव के विथरा गॉंव में फूड प्वाईजनिंग से एक वृद्द महिला और एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से ज्याद लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुयी है। पूरे मामले में स्वास्थ महकमें का घोर लापरवाही सामने आयी है। सूचना के बाद सीएमओ अजय अग्रवाल ने दो फार्मासिस्टों की टीम भेजी जो मौके पर जाकर बीमार लोगों को ओआरएस घोल और कुछ टेबलेटें देकर जैसे अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली, स्वास्थ महकमे की घोर लापरवाही पर ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है। गौरतलब है कि विथरा गॉंव में कल गंगा दशहरे के मौके पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसके बाद कलश विर्सजन किए जाने के दौरान ही लोगों को प्रसाद में खाने के लिए बूंदी दी गयी थी जिसे खाने के बाद लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। आनन फानन सभी लोगों को अलीगंज के सीएचसी केन्द्र भेजा गया जहॉं एक 70 वर्षीय वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों को फर्रुखाबाद रेफर किया गया जहॉं एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बेहद नाजुक होने के चलते कानपुर रेफर कर दिया गया है। फूड प्वाईजनिंग में अब तक दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि 26 से ज्यादा लोगों की हालत बेहद खराब है और फर्रुखाबाद और कानपुर में उनका ईलाज चल रहा है। पूरे मामले पर सीएमओ सफाई देते नजर आये और मौके पर स्वास्थ विभाग की टीम भेजे जाने की बात कह रहे है।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा/ अनुज कुमार
Post a Comment