एटा में बुलेरो सवार बदमाशो लूटे गल्ला व्यापारी से 30 लाख रुपये
एटा में बेखौफ बोलेरो सवार बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से की 30 लाख की लूट। लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। लूट की इस बड़ी घटना के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अलीगंज थाना क्षेत्र के सराय रोड के समीप दिल्ली से गल्ले बेचकर कैश लेकर सुबह ऑटो से घर लौट रहे गल्ला व्यापारी सचिन को बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने रोक लिया और बोलेरो से उतरकर दो बदमाशों ने व्यापारी का गला दबाने लगे और उनसे 30 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। गल्ला व्यापारी से बड़ी लूट के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये और बदमाशों की सुरागकशी के साथ साथ उनकी धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर कई टीमें रवाना की, लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जॉंच के साथ ही जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।
Post a Comment