एटा में नकल के लिए रुपए नही चुकाने पर सपा नेता और उसके गुर्गों ने परीक्षार्थी को लाइसेंसी असलाहों के बल पर पीट-पीटकर किया अदमरा,कॉलेज से बाहर फेंका
एटा में सत्ता बदली निजाम बदला मगर नही बदला कारवाँ ।जी हां सुनने में तो थोड़ा अजीब है लेकिन सही बात है,प्रदेश में योगी जी की सरकार है जहां नकल को लेकर दिन रात सख्ती बरती जा रही है ,मामला जनपद एटा के अलीगंज का है जहां एक छात्र को सपा नेता ओमपाल द्वारा जबरन फीस बसूली का विरोध करना मंहगा पड़ गया ,इतना ही नही
नकल के लिए रुपए न चुकाने पर सपा नेता और उसके गुर्गों ने परीक्षार्थी की लाइसेंसी असलाहों के बल पर जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नही अधमरे परीक्षार्थी को सपा नेता और उसके गुर्गों ने कालेज के बाहर निकाल कर फेंका ,साथियों और राहगीरों की सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पंहुंची और गंम्भीर रूप से घायल परीक्षार्थी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया
वी ओ-1
अलीगंज: अलीगंज क्षेत्र के ग्राम जुनेदपुर में स्थित चौधरी हरप्रसाद यादव एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में नकल के लिए रुपए न देने पर सपा नेता और उसके सात से आठ गुर्गों ने छात्र की जमकर मारपीट कर दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। मारपीट से गुस्साए छात्रों अलीगंज-सराय अगहत मार्ग पर जमकर हंगामा काटा। मामले की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी एवं सीओ ने पहुंचकर कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शान्त कराया है। वहीं पीडि़त छात्र के नाना ने कोतवाली अलीगंज में विद्यालय के सचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख और मौजूदा ब्लाक प्रमुख सीमा यादव के पति सपा नेता ओमपाल यादव समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी हेतु तहरीर दी है। पीड़ित परीक्षार्थी जनपद बदायूं के थाना अलापुर के ग्राम सुन्दर नगर निवासी राजन पुत्र सुखपाल हीरालाल स्मारक महाविद्यालय नगला गजपति में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है और अपनी ननिहाल ग्राम नगला उम्मेद में रहकर परीक्षा दे रहा है। राजन परीक्षा केन्द्र चौधरी हरप्रसाद यादव एजूकेशनल इंस्टीट्यूट जुनेदपुर पर पड़ा है। तहरीर देते हुए राजन के नाना जवाहर सिंह पुत्र झम्मन सिंह का आरोप लगाया है कि महाविद्यालय में नकल के नाम पर प्रत्येक छात्र से 2 हजार रुपए की मांग की जा रही है। राजन ने रुपए देने में असमर्थता जाहिर की तो पहले उसकी मोटर साइकिल तथा घड़ी छीन ली गई और पेट्रोल निकालकर बाइक वापस कर दी। सोमवार को जब राजन परीक्षा देने गया तो महाविद्यालय के सचिव ओमपाल सिंह यादव, जितेन्द्र पाल सिंह यादव पुत्रगण हरप्रसाद सिंह यादव निवासी सोहन नगर, शिवम यादव पुत्र ओमपाल सिंह यादव एवं निजी अंगरक्षक कुशपाल सिंह पुत्र ग्या सिंह ने लाइसेंसी राइफल एवं रिवाल्वर की बटों से मारपीट की तथा धमकी दी।
छात्र के साथ मारपीट की घटना के बाद छात्रों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने महाविद्यालय के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी किसी छात्र द्वारा डायल 100 से की गई, जिसके उपरान्त उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार सिंह एवं सीओ अजय भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित छात्रों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शान्त कराया।
बही हाल में तैनात हुए उपजिलाधिकारी अलीगंज ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है मामला ईयर फोन को लेकर शुरू हुआ है ,छात्र ने परीक्षा शुरू होने से पहले ईयर फोन कालेज प्रशासन को जमा किया था पेपर खत्म होने के बाद अपना ईयर फोन छात्र ने बापस मांगा जिसको लेकर विवाद हुआ है ,छात्र को तालिवानी सजा देने के मामले पर एस डी एम सन्न रह गए और ,जांच कर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कह कर मामला टालते नजर आए।जबकि परीक्षा के समय प्रबंधक का कालेज में क्या काम
रिपोर्ट अनंत मिश्रा
Post a Comment