एटा में नई साल में एक तरफ जश्न दूसरी तरफ मातम,तीन मंज़िला इमारत में आग लेने से जुड़वां बच्चियों जलकर हुई राख
एटा-जहाँ एक तरफ पूरा देश नव बर्ष का जश्न मना रहा है बही जनपद एटा के अलीगंज कस्बे में उस वक्त कोहराम मच गया तीन मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली ,आग लगने की वजह शार्ट शर्किट बताई जा रही है ,इस ह्रदय विदारक घटना में दो मासूम जुड़वा बच्चियों की जलकर मौत हो गई ।आग लगने की सूचना जब फायर ब्रिगेड और डायल 100 को आसपास के लोगो द्वारा दी गई पता चला कि फोन ही नही लगा ,स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया रेस्क्यू कर बाकी परिजनों को निकाल जा सका ,आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है
वी ओ-1
दो मासूम जुडवा बच्चियों की आग से जलने की बजह से मौत की सूचना ने पूरे अलीगंज कस्बे में कोहराम मचा दिया जहां पूरा शहर नई साल का जश्न मनाने में मशगूल था बही नगर अलीगंज के मोहल्ला राधाकिशन में सोहेल नाम के एक व्यक्ति के घर मे आग लगने की सूचना मिली ।आग इतनी भयंकर थी की उसकी लपटे मकान से बाहर निकल रही थी ।आस पास अफरा तफरी का माहौल था ।तीसरी मंजिल पर बेड पर खेल रही हंसती खिलखिलाती मासूम बच्चियों माहिरमा और महीसा को आग की लपटों ने अपने आगोश में।ले लिया जिसकी वजह से दोनों बच्चियो की मौके पर ही मौत हो गई ।इस आग की लपटों में लगभग आधा दर्जन लोग फंसे हुए थे।स्थानिय लोगो की मदद कड़ी मशक्कत के बाद इन लोगो को रेस्क्यू कर बचाया गया ।हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों की रूह कांप जाए ।आग से जलकर दोनों मासूम राख हो चुकी थी ।स्थानीय लोगो का कहना है कि कई बार फायर ब्रिगेड और डायल 100 को फोन किया गया लेकिन नही लगा जिसकी वजह जल्दी राहत कार्य शुरू नही हो पाया ।जिसकी एक सबसे बड़ी बात ये निकल कर सामने आई कि जिला मुख्यालय कस्बे से 52 किमी दूर है जब भी आग लगने जैसी कोई घटना होती है तो फायर ब्रिगेड को अलीगंज तक पहुंचने में 1 घंटे से ज़्यादा लगता है ।तकरीबन एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगो की मदद से आग को बुझाया जा चुका था ।मासूमो की मौत के बाद इलाके भर में शोक की लहर दौड़ गई है!
दो मासूम जुडवा बच्चियों की आग से जलने की बजह से मौत की सूचना ने पूरे अलीगंज कस्बे में कोहराम मचा दिया जहां पूरा शहर नई साल का जश्न मनाने में मशगूल था बही नगर अलीगंज के मोहल्ला राधाकिशन में सोहेल नाम के एक व्यक्ति के घर मे आग लगने की सूचना मिली ।आग इतनी भयंकर थी की उसकी लपटे मकान से बाहर निकल रही थी ।आस पास अफरा तफरी का माहौल था ।तीसरी मंजिल पर बेड पर खेल रही हंसती खिलखिलाती मासूम बच्चियों माहिरमा और महीसा को आग की लपटों ने अपने आगोश में।ले लिया जिसकी वजह से दोनों बच्चियो की मौके पर ही मौत हो गई ।इस आग की लपटों में लगभग आधा दर्जन लोग फंसे हुए थे।स्थानिय लोगो की मदद कड़ी मशक्कत के बाद इन लोगो को रेस्क्यू कर बचाया गया ।हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों की रूह कांप जाए ।आग से जलकर दोनों मासूम राख हो चुकी थी ।स्थानीय लोगो का कहना है कि कई बार फायर ब्रिगेड और डायल 100 को फोन किया गया लेकिन नही लगा जिसकी वजह जल्दी राहत कार्य शुरू नही हो पाया ।जिसकी एक सबसे बड़ी बात ये निकल कर सामने आई कि जिला मुख्यालय कस्बे से 52 किमी दूर है जब भी आग लगने जैसी कोई घटना होती है तो फायर ब्रिगेड को अलीगंज तक पहुंचने में 1 घंटे से ज़्यादा लगता है ।तकरीबन एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगो की मदद से आग को बुझाया जा चुका था ।मासूमो की मौत के बाद इलाके भर में शोक की लहर दौड़ गई है!
रिपोर्ट अनंत मिश्रा
Post a Comment