एटा मे नाबालिग का शादीशुदा तिगुनी उम्र के व्यक्ति के साथ कराया निक़ाह
एटा-जलेसर के नगला मकसूदपुर में किशोरी (13) का 40 वर्षीय शादीशुदा युवक से निकाह सम्पन्न कराने का मामला,युवक ने हाईकोर्ट में मेडिकल जांच कराने के लिए दी अर्जी,किशोरी की जगह दूसरी युवती को पेश करने के बाद मेडिकल जांच के आदेश करा लिए,
अलीगढ़ में किशोरी की जगह दूसरी युवती का कराया मेडिकल,पोल तो तब खुली जब किशोरी का पिता अस्पताल मे बेटी का फोटो लेकर जांच करने वाली टीम को शिनाख़्त कराने पहुंचा तो डॉक्टरों के इनकार करने से पिता सन्न रह गया लेकिन फिर पीड़िता के पिता ने डीएम अमित किशोर से की शिकायत मे दोबारा मेडिकल जांच के लिए आगरा रेंज के आगरा फिरोजाबाद में जांच कराने के लिए कहा पीड़ित पिता की शिकायत पर डीएम ने आगरा या फ़िरोज़ाबाद में ही दुबारा मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिए । बेटी को एक महीना पहले एक जुलाई को पांच युवक भगा ले गए थे, पिता ने पांचो आरोपियो निफासत, खालिद, सकीना बेगम, रियाज मोहम्मद, अबरार, निजाकत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता किशोरी के पुलिस के शिकंजे में फंसते देख व्यक्ति के शादीशुदा निफासत से निकाह करवा कर हाईकोर्ट में बयान दर्ज करवा दिये और पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में दूसरी युवती के बयान दर्ज करवाने का आरोप लगाया है जिसके चलते जज ने एटा में मेडिकल कराने के आदेश दिए।
पीड़ित पिता केनुसार 31 जुलाई को बेटी का मेडिकल एटा में होना था,किंतु आरोपियों ने आईओ की मिलीभगत से बेटी का मेडिकल अलीगढ़ के एक अस्पताल में करवा दिया,पिता जब पीड़ता बेटी का फोटो लेकर अस्पताल पहुँचा तो एक्सरे करने वाली टीम ने फोटो देखकर इनकार कर दिया की दूसरी युवती का मेडिकल जांच कराने की बात कही गयी तो फिर पीड़िता के पिता ने डीएम से मेडिकल कराने की बात कही आगरा या फिरोजाबाद इन दोनों में किसी जगह दुबारा डीएम ने मेडिकल कराने के आदेश दिए
अलीगढ़ में किशोरी की जगह दूसरी युवती का कराया मेडिकल,पोल तो तब खुली जब किशोरी का पिता अस्पताल मे बेटी का फोटो लेकर जांच करने वाली टीम को शिनाख़्त कराने पहुंचा तो डॉक्टरों के इनकार करने से पिता सन्न रह गया लेकिन फिर पीड़िता के पिता ने डीएम अमित किशोर से की शिकायत मे दोबारा मेडिकल जांच के लिए आगरा रेंज के आगरा फिरोजाबाद में जांच कराने के लिए कहा पीड़ित पिता की शिकायत पर डीएम ने आगरा या फ़िरोज़ाबाद में ही दुबारा मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिए । बेटी को एक महीना पहले एक जुलाई को पांच युवक भगा ले गए थे, पिता ने पांचो आरोपियो निफासत, खालिद, सकीना बेगम, रियाज मोहम्मद, अबरार, निजाकत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता किशोरी के पुलिस के शिकंजे में फंसते देख व्यक्ति के शादीशुदा निफासत से निकाह करवा कर हाईकोर्ट में बयान दर्ज करवा दिये और पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में दूसरी युवती के बयान दर्ज करवाने का आरोप लगाया है जिसके चलते जज ने एटा में मेडिकल कराने के आदेश दिए।
पीड़ित पिता केनुसार 31 जुलाई को बेटी का मेडिकल एटा में होना था,किंतु आरोपियों ने आईओ की मिलीभगत से बेटी का मेडिकल अलीगढ़ के एक अस्पताल में करवा दिया,पिता जब पीड़ता बेटी का फोटो लेकर अस्पताल पहुँचा तो एक्सरे करने वाली टीम ने फोटो देखकर इनकार कर दिया की दूसरी युवती का मेडिकल जांच कराने की बात कही गयी तो फिर पीड़िता के पिता ने डीएम से मेडिकल कराने की बात कही आगरा या फिरोजाबाद इन दोनों में किसी जगह दुबारा डीएम ने मेडिकल कराने के आदेश दिए
Post a Comment