एटा सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक के बेटे और गुर्गों ने दलित परिवार को वोट नही देने पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा,फायरिंग कर की बेटी से छेड़खनी
एटा में भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के बेटे की खुली गुंडई का मामला सामनें आया है। एमएलए के बेटे जीतू पर आरोप है कि सत्ता के नशे में चूर विधायक के बेटे और एक दर्जन से ज्यादा उसके गुर्गों ने एक दलित परिवार के ऊपर जमकर कहर बरपाया। पीड़ित दलित परिवार का आरोप है कि विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर जमकर फायरिंग की, गाली-गलौज और पीड़ित की पुत्री के साथ छेड़खानी की। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें गॉंव से निकल जाने का फरमान सुना दिया। पुलिस को 100 नम्बर पर सूचना दिए जाने के बाद जब एम एल ए का बेटा अपने साथियों के साथ वहॉं से चला गया तब जाकर दहशत में आया पूरा परिवार घर छोड़कर खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। सुबह पीड़ित परिवार एस एस पी कार्यालय पहुंचा और देर रात्रि अपने साथ हुयी घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी जिसके बाद ए एस पी संजय कुमार ने जैथरा थाने में एस ओ को फोन कर तत्काल पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। पीड़ित परिवार इतना खौफजदा है कि पलायन करने की बात कह रहा है। दरअसल पूरा मामला जैथरा थाना क्षेत्र के नगला कंशी गॉंव का है जहॉं रहने वाला दाताराम और उसके परिजनों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में वोट ना देने पर विधायक का बेटा पहले भी कई बार मारपीट और अपमानित कर चुका है घटना के एक दिन पूर्व जब पीड़ित सीओ अलीगंज के पास पहुंचा तो सीओ ने एस ओ जैथरा को मौके पर भेजा और निर्देश दिए कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो और यही बात विधायक के बेटे और उसके गुर्गों को बुरी लगी जिसके बाद कल देर रात्रि पीड़ित के घर पहुंचकर जमकर फायरिंग के बाद उनकी पिटाई की गयी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जॉंच शुरु कर दी है। ए एस पी का कहना है कि मामले की जॉंच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
बाईट- सोनतारा देवी, पीड़ित की मॉं
बाईट- संजय कुमार, ए एस पी
बाईट- सोनतारा देवी, पीड़ित की मॉं
बाईट- संजय कुमार, ए एस पी
Post a Comment