एटा में किन्नर गुरु की गद्दी हथियाने के लिए चेला ने साथियो सहित की गुरु की ह्त्या
एटा का बहुचर्चित किन्नर राधा गुरु हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने किन्नर राधा गुरु हत्याकांड में किन्नर शीतलसमेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लूटे गये जेवरात व एक लाख सत्तरहजार रुपये भी बरामद कर लिये। बहुचर्चित किन्नर राधा गुरु की हत्या केपीछे किन्नर शीतल द्धारा गुरु की गद्दी हथियाने के लिए अपने छह साथियोंके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड में अभी भी दो अभियुक्त फरार चल रहे है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाशकर रही है। गौरतलब है कि बीती 08 जून को शहर कोतवाली के पाशकालोनी चित्रगुप्त कालोनी में दिनदहाड़े किन्नर राधा गुरु के घर में घुसकरलाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूटने के बाद किन्नर राधा गुरु के हॉंथ-पैर बांधकर गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस ने किन्नर राधा गुरु हत्याकांड में किन्नर शीतलसमेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लूटे गये जेवरात व एक लाख सत्तरहजार रुपये भी बरामद कर लिये। बहुचर्चित किन्नर राधा गुरु की हत्या केपीछे किन्नर शीतल द्धारा गुरु की गद्दी हथियाने के लिए अपने छह साथियोंके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड में अभी भी दो अभियुक्त फरार चल रहे है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाशकर रही है। गौरतलब है कि बीती 08 जून को शहर कोतवाली के पाशकालोनी चित्रगुप्त कालोनी में दिनदहाड़े किन्नर राधा गुरु के घर में घुसकरलाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूटने के बाद किन्नर राधा गुरु के हॉंथ-पैर बांधकर गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी।
Post a Comment