लखनऊ मे पुलिस के सामने दवँगो ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,जान से मारने का किया प्रयास
पुलिस के सामने युवक को जमकर पीटा और की जान से मारने की कोशिश
लखनऊ-गाजीपुर थाना के एचएल गेट के सामने एक युवक इसका नाम शादाब पुत्र स्वर्गीय वज्जन निवासी लवकुशनगर मकान नंबर सी 42 इंदिरा नगर का है शादाब की उम्र लगभग 25 वर्ष है।
घटना रात के लगभग 8:00 बजे शादाब अपने लिए खाना पैक कराने राहुल वेज पराठा वाले के पास गया जहां पर कुछ लोग पहले से ही मौजूद थे जिनका नाम सौरभ पाठक, सिंटू पाठक ,राजा ,राजू और शुभम मौजूद थे जैसे ही सादाब कबाब पराठे वाले के यहां पहुंचा पीछे से लोगों ने मारना शुरू कर दिया और फिर स्टंप से उसको मार कर भागने लगे यह सारा तमाशा पुलिस के सामने चल रहा था लेकिन पुलिस मौन खड़ी थी क्योंकि पिंटू पाठक भाजपा में कार्यकर्ता है और गाजीपुर थाने का मुखबिर भी इसलिए पुलिस मौन खड़ी थी अपने आप को संभालते हुए शादाब अपने भाई को कॉल किया और बोला भाई मुझे बचा लो नहीं तो यह लोग मुझे जान से मार देंगे उसके बाद शादाब पुलिस वालों के पास पहुंचा तो वहां पर मौजूद पुलिस मामले को रफा दफा करने के चक्कर में लग गए और तब तक शादाब के परिवार के लोग आ गए जब शादाब का परिवार थाने गया तो थाने में उसके परिवार वालों को पुलिस वालों धक्के मारकर थाने से बाहर निकाल दिया और FIR भी नहीं दर्ज की ऊपर से पुलिस वाले ही सुलहनामा करने के लिए परिवार पर दबाव डालने लगे और बोले की अगर सुलहनामा नहीं करोगे तो यह लोग तुम्हें जान से मरवा देंगे कुछ देर बाद शादाब के एक दोस्त को पुलिस वालों ने जबरन पकड़ लिया और मीडिया के पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच गया और फिर उसके बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई और पुलिस वालों ने देखा कि गाजीपुर थाने में पत्रकार तो पुलिस वालों ने तुरंत एप्लीकेशन लिखवाकर FIR लिखने का आश्वासन दिया शादाब को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है डॉक्टर के मुताबिक उसका बायां हाथ का कंधा और दाहिने हाथ की कलाई तथा जबड़ा फ्रैक्चर हो गया है।
कनक श्रीवास्तव
Post a Comment