एटा में सनकी आशिक ने दलित किशोरी का रेप कर बनाया अश्लील वीडियो,वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी
वीओ- प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं और लड़कियों को मनचलों सेछुटकारा दिलाने के लिए एन्टी रोमियो स्कवॉयड बनाकर सुरक्षा देने के कईदावे कर रही है बावजूद इसके आये दिन महिलाओं और स्कूली छात्राओंके साथ होने वाली घटनाएं थमनें का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामलाएटा के शहर कोतवाली के पीपल अड्डे का है। ग्याहरवी की छात्रा को क्षेत्रके ही रहने वाले सनकी आशिक त्रिवेंद राजपूत ने पहले तो दुष्कर्म कियाऔर उसका अश्लील वीडियों बनाकर अब उसे लगातार ब्लैकमेल कर जानसे मारने की धमकी दे रहा है। करीब दो माह पूर्व इसी सनकी आशिक कीधमकी से आजिज आकर पीड़ित छात्रा ने अपने हांथ की नस काट ली थीजिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाथा। लेकिन लोक लाज के डर से पीड़ित परिवार उस समय आरोपी केखिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की थी। दोबारा उसकी धमकी से पीड़ितपरिवार इतना खौफजदा है कि वो घर में कैद होकर रह गया है और छात्राने पढ़ाई भी छोड़ दी है। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित छात्रा और उसकेपरिजन आज एस एस पी कार्यालय पहुंचे जहॉं उन्होने आरोपी त्रिवेंद केखिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कीगिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.
बाईट- पीड़ित छात्रा
बाईट- पीड़ित छात्रा की मॉं
बाईट- संजय कुमार, ए एस पी, एटा
बाईट- पीड़ित छात्रा की मॉं
बाईट- संजय कुमार, ए एस पी, एटा
Post a Comment