एटा मे घर मे आग लगने से मची भगदड़,देरी से पहुँची दमकल,पड़ोसियो ने आग पर पाया काबू
एटा-सिटी कोतवाली के लालपुर में घर में चाय बनाते समय सिलेंडर में भीषण आग लगने से मौहल्ले में अफरा तफरी फैल गयी ।सैकड़ों की तादात में लोग मौके पर जमा हो गये और तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी गयी । दमकल कर्मी मात्र 20 मिनट में मय गाड़ी के पहुँच गये दमकल कर्मियों की सक्रियता के चलते काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पा सके और बड़ा हादसा होने से टल गया । कोतवाली शहर के मोहल्ला लालपुर में उस समय अफरा तफरी फैल गयी जब साधू राम की पत्नी चाय बनाने के लिये गैस को शुरू किया ही था कि अचानक भीषण आग लग गयी । देखते ही देखते सिलेंडर भरभरा के जलने लगा । घर के लोगों ने भीगा बोरा व मिट्टी डाल कर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिंन आग पर काबू नही कर पाए , तब जाकर कहीं दमकल विभाग के लोगों को फोन पर सूचना दी । मौके पहुँचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू कर लिया । जिसके चलते किसी तरह की जन व धन हानी होने बच गयी ।
वाइट - पीड़ित
निर्मल कुमार
निर्मल कुमार
वाइट - सी एफ ओ एटा
रिपोर्ट-मयंक पचौरी
Post a Comment