एटा में नायब तहसीलदार पर केरोसिन डालकर जिंदा फुकने का किया प्रयाश प्रशासन में मचा हड़कम्प
एटा-
अलीगंज के गांव नदराला में मिलावट खोरी की शिकायत पर जांच करने गये नायब तहसीलदार को पेटी डीलर ने गोदाम में बंधक बना लिया इसके बाद केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी फोर्स के साथ वहाँ पहुँच कर बंधक तहसीलदार को छुड़ाया पुलिस ने मौके से केरोसिन से भरे पांच ड्रम और डीजल से भरे 11 ड्रम बरामद किए हैं।
नायब तहसीलदार लक्ष्मी नारायण वाजपेई ने बताया गांव नदराला निवासी पेटी डीलर अब्बास उर्फ प्यारे की मिलावटखोरी का डीजल बेचने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी उसी की जाँच के लिए वहाँ पहुँचे थे।
अलीगंज के गांव नदराला में मिलावट खोरी की शिकायत पर जांच करने गये नायब तहसीलदार को पेटी डीलर ने गोदाम में बंधक बना लिया इसके बाद केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी फोर्स के साथ वहाँ पहुँच कर बंधक तहसीलदार को छुड़ाया पुलिस ने मौके से केरोसिन से भरे पांच ड्रम और डीजल से भरे 11 ड्रम बरामद किए हैं।
नायब तहसीलदार लक्ष्मी नारायण वाजपेई ने बताया गांव नदराला निवासी पेटी डीलर अब्बास उर्फ प्यारे की मिलावटखोरी का डीजल बेचने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी उसी की जाँच के लिए वहाँ पहुँचे थे।
Post a Comment