नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बर्खास्तगी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ खोला मोर्चा-ऑडियो वायरल
नसीमुद्दीन ने जारी किया ऑडियो टेप, बताया- कैसे पैसा मांगती हैं बसपा सुप्रीमो
बहुजन समाज पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बर्खास्तगी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ खोला मोर्चा,
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नसीमुद्दीन ने बसपा सुप्रीमो पर एक के बाद एक कई हमले किए।
कॉन्फ्रेंस में नसीमुद्दीन ने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया. उन्होंने दावा किया कि फोन पर दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती खुद हैं.
मायावतीः हैलो
नसीमुद्दीनः जी बहनजी आदेश
मायावतीः हां भाई नोट करो
नसीमुद्दीनः जी बहन जी
मायावतीः ये जो चारों मंडल हैं
नसीमुद्दीनः जी बहन जी
मायावतीः ये मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल और ... मंडल जिनको आपने मैंबरशिप दिलवाई है उनसे बोलो कि अपना हिसाब दफ्तर में जमा करें.
नसीमुद्दीनः जी बहन जी
मायावतीः और नौ तारीख को उनको बुला लो. अपना हिसाब बोल दो और जो अमरपाल शर्मा वाली सीट वाला है उससे भी कहो कि अपना हिसाब कंप्लीट करके जाए.
नसीमुद्दीनः जी बहन जी उससे बात हुई थी कल
मायावतीः छोड़ो मैं फोन पर बात नहीं करना चाहती इतना
नसीमुद्दीनः बहन जी बात ये है कि मैंने नहीं दिलवाई वो सीट
मायावतीः छोड़ो, वो मुस्लिम समाज के लोग हैं, सीट तो आपने दिलवाई है न. नसीमुद्दीनः बहन जी टिकट भी मैंने..
मायावतीः छोड़ो, अपनी जिम्मेदारी निभाओ
नसीमुद्दीनः जी बिल्कुल जो आप जिम्मेदारी देंगे वो निभाएंगे.
मायावतीः हां निभाओ, भागो नहीं उससे.
नसीमुद्दीनः जी भागकर कहां जाऊंगा मैं
मायावतीः नहीं, ये अच्छी बात नहीं है क्योंकि मैंने जो नए लोग लगाए हैं उनको ये बिल्कुल कॉपरेट नहीं कर रहे हैं मैं एक्शन लूंगी इनपर.
नसीमुद्दीनः बहनजी आपका जो आदेश होगा..
मायावतीः मुझसे ज्यादा बात मत करो टेलीफोन पर, मेरा टेलीफोन टेप होता है, आप उनको 9 तारीख की शाम को चार बजे
Post a Comment