एटा 40-50 वर्षों से पालिका विवादित रहने के कारण कोई खास विकास नहीं हो पाया था । मेरे कार्यकाल में एटा शहर का सम्पूर्ण विकास हुआ है-राकेश गाँधी
एटा-
शहर में विगत 40-50 वर्षों से पालिका विवादित रहने के कारण कोई खास विकास नहीं हो पाया था । मेरे कार्यकाल में एटा शहर का सम्पूर्ण विकास हुआ है । अब छोटे-छोटे विकास कार्य व सौन्दर्यीकरण का कार्य होना है । यदि जनता ने दुबारा चुनाव जिताया तो, एटा उत्तर प्रदेश का सबसे सुन्दर शहर होगा। एटा नगरपालिका का संचालन आसान काम नहीं है। विगत कई चेयरमैन विफल हो चुके हैं । यदि जनता से जरा सी चूक हुई तो एटा पुनः जैसे का वैसा हो जायेगा । एटा के विकास हेतु एक वार मुझे पुनः पालिकाध्यक्ष के रूप में अपना सेवक बनाना आवश्यक है । मुझे चुनाव हराने की बहुत गहरी साजिश हो रही है व बदनाम भी किया जा रहा है । शहरवासी बहुत सावधान रहें । किसी के बहकावे में न आवें। श्री गाॅधी ने कहा कि इतना विकास व सफाई एटा में कभी नहीं हुई है । मुझे चुनाव हराने को कुछ लोगों को लालच देकर चुनाव भी लड़ाया जा रहा है।
Post a Comment