बुलन्दशहर में बिजली मोटर व बाईक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर गिरफ्तार, चोरी किये गये 3 बिजली मोटर, 4 बाईकें व उक्त घटनाओ में प्रयुक्त कार बरामद
बुलन्दशहर-
खुर्जा नगर कोतवाली इलाके मे स्थित जंक्शन पुलिस चौकी (रिपोर्टिंग) के प्रभारी नवीन भाटी मय फोर्स के मदनपुर पुलिया पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चैकिंग मे व्यस्त थे कि एक संदिग्ध मारूति कार नंबर डी एल 4 सी जे 3365 दूर से आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का इशारा किया गया तो उसमे सवार युवक गाडी को पीछे की और मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन बडी फुर्ती से पुलिस टीम द्वारा सभी को घेर कर मारूति कार में सवार तीन युवकों को हिरासत मे लेकर उनकी मारूति को चैक किया गया तो उसमे से बिजली की तीन मोटर मिली। तब उनसे कडाई से पूछताछ हुई तो उन्होनें उक्त बिजली की मोटरों को चोरी की बताई। उसके बाद और ज्यादा पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर ग्राम मदनपुर के जंगल से गत दिवस चोरी की गई चार मोटर साईकिलो को भी बरामद किया गया। पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम व पते राजेश उर्फ रोहित पुत्र रामदयाल निवासी धौरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ, योगेश उर्फ अजय पुत्र रामसिंह निवासी उसर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी व डम्बर पुत्र सैठ निवासी बरखा थाना खैर जनपद अलीगढ बताया पुलिस ने उक्त बदमाशों के पास से एक मारूति कार नंबर डी एल 4 सी जे 3365 जो घटनाओ में प्रयुक्त बताई गई है। इसके अलावा एक चोरी की पल्सर मोटर साईकिल नंबर डी एल 4 एस ए के 4551, एक चोरी की हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटरसाईकिल नंबर यू पी 14 ए एन 4385, एक चोरी की पैशन प्रो मोटरसाईकिल बिना नम्बर, एक चोरी की डीस्क्वर मोटरसाईकिल बिना नम्बर की बरामद की है। पुलिस के अनुसार उक्त गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा लगभग चार दिन पूर्व रात्रि में रिर्पोटिंग चौकी खुर्जा जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम सोंदा हबीबपुर से उक्त बरामद बिजली मोटरो को चोरी किया गया था जिनके सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर मे क्रमशः मुकद्दमा अपराध संख्या 401 402 403 2017 धारा 379 भादवि पंजीकृत है खुर्जा कोतवाल धनंजय मिश्रा ने अखिल इंडिया को बताया कि उक्त बरामद बाईकों के बारे में जानकारी की जा रही है उन्होनें बताया कि उक्त बदमाशों का चोरो का एक गिरोह है जो शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्तगण उक्त बरामद मारूति कार को लेकर घटना करने के उद्देश्य से निकलते थे और जंगलो से बिजली मोटर चोरी कर मारूति कार में रखकर ले जाकर बेच देते थे बिजली मोटर चोरी के अलावा भी अभियुक्तगण मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। उक्त तीनों अभियुक्तगणों द्वारा उपरोक्त घटनाओ के अतिरिक्त हमीदपुर अलीगढ धतीर हरियाणा जमना के आसपास जंगलो से बिजली मोटर चोरी करने की घटनायें करना स्वीकार किया है जिनके बारे में जानकारी की जा रही है उक्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में रिर्पोटिंग चौकी जंक्शन थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
खुर्जा नगर कोतवाली इलाके मे स्थित जंक्शन पुलिस चौकी (रिपोर्टिंग) के प्रभारी नवीन भाटी मय फोर्स के मदनपुर पुलिया पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चैकिंग मे व्यस्त थे कि एक संदिग्ध मारूति कार नंबर डी एल 4 सी जे 3365 दूर से आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का इशारा किया गया तो उसमे सवार युवक गाडी को पीछे की और मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन बडी फुर्ती से पुलिस टीम द्वारा सभी को घेर कर मारूति कार में सवार तीन युवकों को हिरासत मे लेकर उनकी मारूति को चैक किया गया तो उसमे से बिजली की तीन मोटर मिली। तब उनसे कडाई से पूछताछ हुई तो उन्होनें उक्त बिजली की मोटरों को चोरी की बताई। उसके बाद और ज्यादा पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर ग्राम मदनपुर के जंगल से गत दिवस चोरी की गई चार मोटर साईकिलो को भी बरामद किया गया। पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम व पते राजेश उर्फ रोहित पुत्र रामदयाल निवासी धौरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ, योगेश उर्फ अजय पुत्र रामसिंह निवासी उसर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी व डम्बर पुत्र सैठ निवासी बरखा थाना खैर जनपद अलीगढ बताया पुलिस ने उक्त बदमाशों के पास से एक मारूति कार नंबर डी एल 4 सी जे 3365 जो घटनाओ में प्रयुक्त बताई गई है। इसके अलावा एक चोरी की पल्सर मोटर साईकिल नंबर डी एल 4 एस ए के 4551, एक चोरी की हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटरसाईकिल नंबर यू पी 14 ए एन 4385, एक चोरी की पैशन प्रो मोटरसाईकिल बिना नम्बर, एक चोरी की डीस्क्वर मोटरसाईकिल बिना नम्बर की बरामद की है। पुलिस के अनुसार उक्त गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा लगभग चार दिन पूर्व रात्रि में रिर्पोटिंग चौकी खुर्जा जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम सोंदा हबीबपुर से उक्त बरामद बिजली मोटरो को चोरी किया गया था जिनके सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर मे क्रमशः मुकद्दमा अपराध संख्या 401 402 403 2017 धारा 379 भादवि पंजीकृत है खुर्जा कोतवाल धनंजय मिश्रा ने अखिल इंडिया को बताया कि उक्त बरामद बाईकों के बारे में जानकारी की जा रही है उन्होनें बताया कि उक्त बदमाशों का चोरो का एक गिरोह है जो शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्तगण उक्त बरामद मारूति कार को लेकर घटना करने के उद्देश्य से निकलते थे और जंगलो से बिजली मोटर चोरी कर मारूति कार में रखकर ले जाकर बेच देते थे बिजली मोटर चोरी के अलावा भी अभियुक्तगण मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। उक्त तीनों अभियुक्तगणों द्वारा उपरोक्त घटनाओ के अतिरिक्त हमीदपुर अलीगढ धतीर हरियाणा जमना के आसपास जंगलो से बिजली मोटर चोरी करने की घटनायें करना स्वीकार किया है जिनके बारे में जानकारी की जा रही है उक्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में रिर्पोटिंग चौकी जंक्शन थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment