बुलन्दशहर मे अवैध संबंध के शक पर पत्नी की हत्या कर थाने पहुँचा पति,पहली पत्नी की शादी के दो साल बाद हुई थी बीमारी से मौत
बुलन्दशहर-शिकारपुर कोतवाली के मौहम्मद खान उम्र 45 पुत्र छोटे खां निवासी मौहल्ला मुफ्तीवाड़ा शिकारपुर ने अवैध सम्बधों के शक में अपनी पत्नी सितारा 35 वर्ष की सुबह साढ़े तीन बजे दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी और आरोपी पति स्वयं कोतवाली पहुंच कर इकबाले जुर्म कबूल किया वही
कोतवाली प्रभारी पी आर शर्मा ने तुरन्त मौके पर पहुँचकर मृतिका सितारा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बुलन्दशहर भेज दिया तथा हत्यारोपी मौहम्मद खान ने बताया कि मेरी पहली शादी बीस साल पहले साबरा निवासी खानपुर से हुई थी। जिससे एक बेटा नदीम है शादी के दो साल बाद साबरा बीमारी से खत्म हो गई थी वही सितारा से करीब सोलह साल पहले शादी हुई थी जिससे क्रमश जुनेर तेरह वर्ष समीर अरबाज आरिश व फरमान हुये करीब पाँच साल से सितारा ने परेशान कर रखा था लड़कों से बोलना चालना हँसी मजाक से में परेशान रहने लगा कई जगह दिल्ली मे जगह बदल बदल कर रह रहा था लेकिन अपनी इज्जत का वास्ता भी दिया। लेकिन वह नही मानी जब में काम करने दिल्ली चला जाता था। तो घर आने पर बच्चे सितारा की हरकतों को बताते थे हम दोनो में इसी बात पर झगड़ा होता था आरोपी
हत्यारे के ताऊ माहैआलम पुत्र रहमतुल्ला ने कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराया है मृतका सितारा के 6 बच्चे है जिनका ऱो रो कर बुरा हाल है। वही घटना की खबर मिलते ही सितारा के परिजन भी कोतवाली पहुँचे
कोतवाली प्रभारी पी आर शर्मा ने तुरन्त मौके पर पहुँचकर मृतिका सितारा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बुलन्दशहर भेज दिया तथा हत्यारोपी मौहम्मद खान ने बताया कि मेरी पहली शादी बीस साल पहले साबरा निवासी खानपुर से हुई थी। जिससे एक बेटा नदीम है शादी के दो साल बाद साबरा बीमारी से खत्म हो गई थी वही सितारा से करीब सोलह साल पहले शादी हुई थी जिससे क्रमश जुनेर तेरह वर्ष समीर अरबाज आरिश व फरमान हुये करीब पाँच साल से सितारा ने परेशान कर रखा था लड़कों से बोलना चालना हँसी मजाक से में परेशान रहने लगा कई जगह दिल्ली मे जगह बदल बदल कर रह रहा था लेकिन अपनी इज्जत का वास्ता भी दिया। लेकिन वह नही मानी जब में काम करने दिल्ली चला जाता था। तो घर आने पर बच्चे सितारा की हरकतों को बताते थे हम दोनो में इसी बात पर झगड़ा होता था आरोपी
हत्यारे के ताऊ माहैआलम पुत्र रहमतुल्ला ने कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराया है मृतका सितारा के 6 बच्चे है जिनका ऱो रो कर बुरा हाल है। वही घटना की खबर मिलते ही सितारा के परिजन भी कोतवाली पहुँचे
Post a Comment