एटा मे झोलाछाप डॉक्टर चला रहे नर्सिंग होम,सीएमओ की लापरवाही से अब तक जिले में कई लोगो की हो चुकी है जीवन लीला समाप्त
एटा-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवागढ़ में अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारा। प्रसव और गर्भपात का सामान मिलने पर इसको सील कर दिया गया। संचालिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
चित्रांश क्लीनिक पर एसडीएम जलेसर मौ.अवेश- ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम और पुलिसबल के साथ पहुंचकर छापा मारा। अंदर पहुंचने पर एक अर्चना नाम की युवती चिकित्सकीय कार्य करती हुई मिली। चारपाई पर सात माह की गर्भवती महिला भर्ती थी, जिसे ड्रिप लगाई जा रही थी। जांच करने पर प्रसव व गर्भपात करने की दवाएं, उपकरण आदि मिले। कड़ाई से पूछताछ की तो संचालिका अर्चना ने इलाज और प्रसव की बात कबूल कर ली
चित्रांश क्लीनिक पर एसडीएम जलेसर मौ.अवेश- ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम और पुलिसबल के साथ पहुंचकर छापा मारा। अंदर पहुंचने पर एक अर्चना नाम की युवती चिकित्सकीय कार्य करती हुई मिली। चारपाई पर सात माह की गर्भवती महिला भर्ती थी, जिसे ड्रिप लगाई जा रही थी। जांच करने पर प्रसव व गर्भपात करने की दवाएं, उपकरण आदि मिले। कड़ाई से पूछताछ की तो संचालिका अर्चना ने इलाज और प्रसव की बात कबूल कर ली
Post a Comment