एटा में आम आदमी की बहुत बड़ी उम्मीद थे डीएम विजय किरन आनंद जो आज शाम योगी सरकार के एक गलत निर्णय से टूट गयी। डीएम के ट्रांसफर से आमजन मायूश
एटा-
जिला अधिकारी विजय किरण आनंद जिस तरह से एटा में दिन रात काम कर रहे थे और शाशन की योजनाओ को मूर्त रूप दे रहे थे उससे लगता था कि एटा की बिगड़ी हुई सूरत सवर सकती हैं । उनकी कार्यप्रणाली के अधिकांश लोग कायल थे ।भ्रस्टाचार पर वो जिस तरह से दिन रात चोट कर रहे थे उससे इस जनपद के माफियाओ और गलत काम करने वालो में हड़कंप था । आम आदमी की बहुत बड़ी उम्मीद थे हमारे जिला अधिकारी जो आज शाम योगी सरकार के एक गलत निर्णय से टूट गयी।
जिला अधिकारी विजय किरण आनंद जिस तरह से एटा में दिन रात काम कर रहे थे और शाशन की योजनाओ को मूर्त रूप दे रहे थे उससे लगता था कि एटा की बिगड़ी हुई सूरत सवर सकती हैं । उनकी कार्यप्रणाली के अधिकांश लोग कायल थे ।भ्रस्टाचार पर वो जिस तरह से दिन रात चोट कर रहे थे उससे इस जनपद के माफियाओ और गलत काम करने वालो में हड़कंप था । आम आदमी की बहुत बड़ी उम्मीद थे हमारे जिला अधिकारी जो आज शाम योगी सरकार के एक गलत निर्णय से टूट गयी।
परंतु शाशन में बैठे मठाधीशो को शायद यह हकीकत यहाँ के सत्ताधारी नेताओ ने नहीं पहुचाई जिससे विजय किरण आनंद को एटा में काम करने का कुछ और समय मिल पता । मेरा मानना है कि एटा की 99 फीसदी जनता की भावना है कि विजय किरण आनंद का ट्रांसफर किसी तरह से रुक जाए और एटा को कुछ दिनों और विजय किरण आनंद का नेतृत्व मिले जिससे एटा की बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारा जा सके । आप में से कितने लोग चाहते है कि विजय किरण आनंद का ट्रांसफर रुके?
Post a Comment