राजस्थान राज्यपाल के बेटे और एटा सांसद राजबीर सिह पर लगा 2 करोड़ की घुस लेकर एटा डीएम का ट्रांसफर कराने का आरोप,दो करोड़ सुनकर उड़े सांसद के होश
एटा-
होटल शिखर आगरा रोड एटा में राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें राजनीति के अन्य सवालो के अलाव एक पत्रकार द्वारा राजू भईया सें सीधा प्रश्न करते हुए यह पूछा गया कि जिले के ईमानदार जिलाधिकारी के नाम से चर्चित जनता के चहेते बने विजय किरन आनन्द का ट्रांसफर सपा वालो से दो करोड रूपया घूस लेकर आपके द्वारा कराया गया है ऐसी चर्चा इलाके भर में आम बनी हुई है। और यह भी कहा कि घूस लेने के प्रश्न पर आपका क्या कहना है।
दो करोड की घूस का नाम सुनते ही सांसद के होश उड गये और उन्होने बडा ही हास्यापद जवाव देते हुय बोले कि उस जिलाधिकारी को तो में जानता ही नही हूं। ट्रांसफर हो चुके जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द को पहचानने से सांसद द्वारा मना करने पर मीडिया के लोगो ने चुटकी ली और कहा कि जिस जिलाधिकारी ने वेहद ईमानदारी एवं निष्पक्षता से विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने में मेहती भूमिका अदा की और तमाम माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की सांसद द्वारा उसे ही न पहचानने की बात कहना तालाब में भैस घुस जाने यानी कि गई भैंस पानी में के बराबर है।
Rpt-Mithun Gupta
होटल शिखर आगरा रोड एटा में राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें राजनीति के अन्य सवालो के अलाव एक पत्रकार द्वारा राजू भईया सें सीधा प्रश्न करते हुए यह पूछा गया कि जिले के ईमानदार जिलाधिकारी के नाम से चर्चित जनता के चहेते बने विजय किरन आनन्द का ट्रांसफर सपा वालो से दो करोड रूपया घूस लेकर आपके द्वारा कराया गया है ऐसी चर्चा इलाके भर में आम बनी हुई है। और यह भी कहा कि घूस लेने के प्रश्न पर आपका क्या कहना है।
दो करोड की घूस का नाम सुनते ही सांसद के होश उड गये और उन्होने बडा ही हास्यापद जवाव देते हुय बोले कि उस जिलाधिकारी को तो में जानता ही नही हूं। ट्रांसफर हो चुके जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द को पहचानने से सांसद द्वारा मना करने पर मीडिया के लोगो ने चुटकी ली और कहा कि जिस जिलाधिकारी ने वेहद ईमानदारी एवं निष्पक्षता से विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने में मेहती भूमिका अदा की और तमाम माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की सांसद द्वारा उसे ही न पहचानने की बात कहना तालाब में भैस घुस जाने यानी कि गई भैंस पानी में के बराबर है।
Rpt-Mithun Gupta
Post a Comment