बदायूं मे मनचले और रंगीन मिजाज एस ओ को आई जी ने किया लाइन हाजिर,एस ओ युवती को भेजता था भद्दे मैसेज
बदायूं-बिसौली के थाना एस ओ एसपी उपाध्याय ने एक प्रधान की बेटी ने आईजी से शिकायत की आईजी ने तत्काल प्रभाव से एसओ को लाइन हाजिर कर जाँच के आदेश दिए हैं
व्हॉट्सएप्प पर मैसेज कर बुला रहा था मिलने मुलाकात करने के लिये वाबेपुर के प्रधान की बेटी ने आईजी को बताया कि 5 फरवरी को उसके पिता घर के सामने पडी खाली जगह को एक शादी के आयोजन के लिये जगह साफ करा रहे थे,
जिसका विरोध करते वक़्त 2पक्ष भिड़ गए और मारपीट होने लगी,किसी ने यूपी100 को फ़ोन कऱ दिया और मौके पर पुलिस पहुँच गयी,पुलिस ने सफाई करने वाले लोगों को पकड़कर हवालात मे बन्द दिया,घण्टो पर युवती के पिता प्रधान थाने पहुंचे और पकड़े लड़के को छुड़ाने के लिए थानाध्यक्ष ने प्रधान को साथ बन्द कर दिया,इसके बाद पीडिता ने फोन किया और एसओ को बताया कि घर में शादी है जिसके बाद एसओ ने हिरासत में लिए गए अरविंद को छोड़ दिया
व्हॉट्सएप्प पर मैसेज कर बुला रहा था मिलने मुलाकात करने के लिये वाबेपुर के प्रधान की बेटी ने आईजी को बताया कि 5 फरवरी को उसके पिता घर के सामने पडी खाली जगह को एक शादी के आयोजन के लिये जगह साफ करा रहे थे,
जिसका विरोध करते वक़्त 2पक्ष भिड़ गए और मारपीट होने लगी,किसी ने यूपी100 को फ़ोन कऱ दिया और मौके पर पुलिस पहुँच गयी,पुलिस ने सफाई करने वाले लोगों को पकड़कर हवालात मे बन्द दिया,घण्टो पर युवती के पिता प्रधान थाने पहुंचे और पकड़े लड़के को छुड़ाने के लिए थानाध्यक्ष ने प्रधान को साथ बन्द कर दिया,इसके बाद पीडिता ने फोन किया और एसओ को बताया कि घर में शादी है जिसके बाद एसओ ने हिरासत में लिए गए अरविंद को छोड़ दिया
एसओ ने नहीं मिलने और व्हाट्सएक ब्लाक करने की मिली सजा
पीडिता ने एसएसपी बदायूं को उसी समय फोन किया उसके बाद पुलिस ने अगले दिन प्रधान पिता का 151 में चालान कर दिया
पीडिता ने एसएसपी बदायूं को उसी समय फोन किया उसके बाद पुलिस ने अगले दिन प्रधान पिता का 151 में चालान कर दिया
Post a Comment