हाथरस पुलिस अधिकारियो के सिस्टम से आहत थानाध्यक्ष ने एसएसपी को भेजा इस्तीफा,छोटे भाई की मौत के बाद नही मिल सका अवकाश
हाथरस-थाना हसायन नरेंद्र पाल सिंह को छुट्टी नही मिलने पर एसएसपी को भेजा इस्तीफा,छोटे भाई की मौत के बाद नवम्बर माह से अब तक एसपी हाथरस दिलीप कुमार के नही दिया अवकाश, एसएसपी को तीन बार थानाध्यक्ष ने अवकाश हेतु दिया प्रार्थना पत्र, एसपी के अवकाश नही देने से आहत थानाध्यक्ष ने एसएसपी को भेजा इस्तीफा,
एसओ हसायन ने एसपी को लिखित पत्र मे अबगत कराया गया है कि उन्होंने एसपी को तीन बार पेश होकर होलिका दहन के बाद अवकाश दिए जाने की प्रार्थना की थी मगर उसके बाद भी एसपी द्वारा एसओ से यह कह दिया गया कि 16 मार्च के बाद अवकाश के बारे में सोचेंगे, एसओ ने पत्र में कहा है कि मेरे घर से पहला त्यौहार होने के कारण परिजनों व रिस्तेदारो का बार बार फोन आने पर भी मैं उनको कोई सन्तोष जनक जबाब नही दे पा रहा हूँ। इसीलिए मेने दुखी होकर पुलिस विभाग से इस्तीफा देने का पत्र एसपी हाथरस को भेज दिया है। जो भी विभाग का आदेश होगा वह मान्य करूँगा।
वाइट-
नरेंद्रपालसिंह एसओ थाना हसायन
एसओ हसायन ने एसपी को लिखित पत्र मे अबगत कराया गया है कि उन्होंने एसपी को तीन बार पेश होकर होलिका दहन के बाद अवकाश दिए जाने की प्रार्थना की थी मगर उसके बाद भी एसपी द्वारा एसओ से यह कह दिया गया कि 16 मार्च के बाद अवकाश के बारे में सोचेंगे, एसओ ने पत्र में कहा है कि मेरे घर से पहला त्यौहार होने के कारण परिजनों व रिस्तेदारो का बार बार फोन आने पर भी मैं उनको कोई सन्तोष जनक जबाब नही दे पा रहा हूँ। इसीलिए मेने दुखी होकर पुलिस विभाग से इस्तीफा देने का पत्र एसपी हाथरस को भेज दिया है। जो भी विभाग का आदेश होगा वह मान्य करूँगा।
वाइट-
नरेंद्रपालसिंह एसओ थाना हसायन
Post a Comment