बिजनोर मे बाप बेटे के मारी गोली,बेटे की मौत,पिता घायल,इलाके में तनाव
बिजनौर-कोतवाली बिजनोर के पेदा गांव में बाप बेटे के मारी गोली,बेटे की मौत, पिता संजय को घायल ज़िला अस्पताल में भर्ती,वारदात शाम सात बजे के आसपास की है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक विशाल अपने पिता संजय के साथ ट्यूबवेल पर पानी देने गए थे. इसी दौरान वहां आधा दर्जन लोगों ने पहुंचकर फायरिंग कर दी।
इस गोलीबारी में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई. पेदा गांव बिजनौर कोतवाली से तीन किलोमीटर दूर है. बिजनौर पुलिस के मुताबिक हमलावरों की शिनाख्त हो गई है और हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पेदा गांव में पिछले साल भी तीन अल्पसंख्यकों की हत्या के बाद से तनाव फैल गया था। उस कांड के सभी मुलज़िमों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. एक मुलज़िम मौसम भैया उर्फ ऐश्वर्या चौधरी भाजपा के नेता भी हैं
इस गोलीबारी में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई. पेदा गांव बिजनौर कोतवाली से तीन किलोमीटर दूर है. बिजनौर पुलिस के मुताबिक हमलावरों की शिनाख्त हो गई है और हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पेदा गांव में पिछले साल भी तीन अल्पसंख्यकों की हत्या के बाद से तनाव फैल गया था। उस कांड के सभी मुलज़िमों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. एक मुलज़िम मौसम भैया उर्फ ऐश्वर्या चौधरी भाजपा के नेता भी हैं
Post a Comment