एटा में उधार के 800 रुपये मांगने गये युवक का बंम्बा में मिला शव,परिजनो का आरोप हत्या कर शव बंम्बा में फेंका
एटा-
बागवाला के गांव भागपुर के पास बंबे मे मिले युवक का शव,हत्या कर शव फेकने की अशांका,सुचना पर पहुचे सीओ सिटी माताप्रसाद सलोनिया,कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव उज्जैपुर के भी तमाम लोग मौके पर जा पहुंचे,मृतक की पहचान सत्यप्रकाश उर्फ़ जयराम सिंह के रूप में हुई है,परिजनों ने पुलिस को दी सुचना सत्यप्रकाश के पास किसी का फोन आया था। इसके बाद वह घर से उधार के 800 रुपये लेने की कहकर निकला था दोपहर तक कुछ लोगों ने सत्यप्रकाश को वाहनपुर के पास खड़ा हुआ देखा था,परिजनो ने बताया कि सत्यप्रकाश उर्फ़ जयनरायन की हत्या करने के बाद शव को बंबा में फेंका गया है
बागवाला के गांव भागपुर के पास बंबे मे मिले युवक का शव,हत्या कर शव फेकने की अशांका,सुचना पर पहुचे सीओ सिटी माताप्रसाद सलोनिया,कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव उज्जैपुर के भी तमाम लोग मौके पर जा पहुंचे,मृतक की पहचान सत्यप्रकाश उर्फ़ जयराम सिंह के रूप में हुई है,परिजनों ने पुलिस को दी सुचना सत्यप्रकाश के पास किसी का फोन आया था। इसके बाद वह घर से उधार के 800 रुपये लेने की कहकर निकला था दोपहर तक कुछ लोगों ने सत्यप्रकाश को वाहनपुर के पास खड़ा हुआ देखा था,परिजनो ने बताया कि सत्यप्रकाश उर्फ़ जयनरायन की हत्या करने के बाद शव को बंबा में फेंका गया है
Post a Comment