एटा-कासगंज रेल लाइन को मिली मंजूरी,ट्रैक को 276.90 करोड़ रुपये की लागत बिछाया जायेगा 29 किमी०ट्रैक
एटा-कासगंज रेल लाइन को मिली मंजुरी लेकिन ट्रैक को बिछाने के लिए 276.9 करोड़ रुपये की लागत से विछाया जायेगा 29 किमी० रेलबे ट्रैक
एटा कासगज-
2008- रेल विस्तार को बजट में जगह मिली, लेकिन अमल नहीं हो सका।
- वर्ष 2009- एटा-कासगंज रेल विस्तार का सर्वे कराने की बात हुई, लेकिन सर्वे नहीं हुआ।
- वर्ष 2010- एटा-कासगंज रेल लाइन के लिए सर्वे को मंजूरी।
- वर्ष 2011- एटा-कासगंज लाइन पूरा।
- वर्ष 2012- रेल लाइन की मंजूरी, लेकिन बजट नहीं मिला,
वर्ष 2016- लाइन के लिए दोबारा से सर्वे कराने की मंजूरी,
वर्ष 2017- सर्वे के आधार पर रेल लाइन को स्वीकृति
वर्ष 2016- लाइन के लिए दोबारा से सर्वे कराने की मंजूरी,
वर्ष 2017- सर्वे के आधार पर रेल लाइन को स्वीकृति
Post a Comment