उत्तर प्रदेश मे आज हुआ तीसरे चरण के मतदान का समापन,12 जनपदों में स्कुसल सम्पन्न हुआ चुनाव
लखनऊ-
तीसरे चरण में 12 जनपदो की 69 सीटों पर मतदान सकुशल सम्पन्न,
तीसरे चरण मतदान लगभग 61.16 फ़ीसदी तक पंहुचा
तीसरे चरण में 12 जनपदो की 69 सीटों पर मतदान सकुशल सम्पन्न,
तीसरे चरण मतदान लगभग 61.16 फ़ीसदी तक पंहुचा
लखनऊ,बाराबंकी,सीतापुर सहित 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हुआ,
लखनऊ के नौ विधानसभाओ में कुल 58.10 प्रतिशत मतदान हुआ,
राजधानी लखनऊ व कानपुर मतदान थोडा सुस्त रहा,
इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में रहे,
जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।
लखनऊ के नौ विधानसभाओ में कुल 58.10 प्रतिशत मतदान हुआ,
राजधानी लखनऊ व कानपुर मतदान थोडा सुस्त रहा,
इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में रहे,
जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।
लखनऊ,फर्रुखाबाद,हरदोई,कन्नौज,मैनपुरी,इटावा, औरैया,कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर जिलों की 69 सीटों पर मतदान हुआ,
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के साथ लखनऊ के जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने भी मतदान किया,
बाराबंकी में कांग्रेस के नेता पीएल पुनिया ने अपने परिवार समेत वोट डाला,जैदपुर से पुत्र तनुज पुनिया मैदान मे है,
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के साथ लखनऊ के जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने भी मतदान किया,
बाराबंकी में कांग्रेस के नेता पीएल पुनिया ने अपने परिवार समेत वोट डाला,जैदपुर से पुत्र तनुज पुनिया मैदान मे है,
तीसरे चरण मे 826 प्रत्याशी मैदान में थे और लगभग दो करोड़ 41 लाख मतदाता हैं। इस चरण के लिए कुल 25 हजार 603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इटावा में सर्वाधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं,जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में हैं
कई दिग्गजों का आज हुआ ईबीएम भाग्य कैद,
शिवपाल सिंह यादव, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी, अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा छोड़कर भाजपा में गए बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया में मैदान में है
शिवपाल सिंह यादव, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी, अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा छोड़कर भाजपा में गए बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया में मैदान में है
12 जिलों में 5 बजे तक 61.16 फीसद मतदान
औरैया :61.78%
बाराबंकी: 68.00%
कन्नौज : 64%
उन्नाव: 61.00%
सीतापुर: 69.00%
फर्रुखाबाद: 62.50%
हरदोई: 59.60%
कानपुर देहात: 60.7%
कानपुर नगर: 56.4%
लखनऊ: 60.00%
मैनपुरी: 58.72%
इटावा: 65.00%
पांच सीटों में वीवीपैट की सुविधा : लखनऊ के तीन और कानपुर नगर के दो विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर वोटर यह देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस प्रत्याशी के नाम के आगे लगा बटन दबाया है, उनका वोट उसी उम्मीदवार को गया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर व लखनऊ पूर्व तथा कानपुर के गोविंदनगर व आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों में 2,549 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों की व्यवस्था की ।
लखनऊ मे 5 बजे तक 58.10 मतदान हुआ
राजधानी की नौ विधानसभा क्षेत्र में कुल 58.10 प्रतिशत मतदान हुआ
मलिहाबाद-168- 62 %
बक्शी का तालाब-169- 66 %
सरोजनीनगर-170- 58 %
लखनऊ पश्चिम-171- 58 %
लखनऊ उत्तर-172- 56 %
लखनऊ पूर्वी-173- 53 %
लखनऊ मद्य-174- 52 %
लखनऊ कैंट-175- 56 %
मोहनलालगंज-176- 62 %
Post a Comment