एटा अधिशासी अभिंयता ने सहायक अभियंता को PWD दफ्तर में पीटा,डीएम को सहायक अभिंयता ने सुनाईआपबीती
एटा-
पी डब्लू डी के अधिशाषी अभियंता बहीद बख्श की गिरफ़्तारी के लिए पीड़ित सहायक अभियंता अजय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण और जिला अधिकारी शम्भू नाथ से मिलकर प्रार्थना पत्र सौपा। उन्होंने बहीद बख्श पर उनको व गवाहों को धमकाने का आरोप लगाते हुए जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की । प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने वहीद बख्श के पूर्व में अभियंताओ के साथ दुर्व्यवहार करने और फिर माफीनामा जारी कर माफ़ी मागने के पत्र के साथ एन अन्य अभियंता महेंद्र प्रताप सिंह का वहीद बख्श द्वारा किये गए दुर्व्यवहार का पत्र जारी किया । कहा आदतन दुर्व्यवहार करने का आदी है बहीद बख्श। एस एस पी एटा ने कहा मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है, जांच के बाद होगी कार्यवाही।
पी डब्लू डी के अधिशाषी अभियंता बहीद बख्श की गिरफ़्तारी के लिए पीड़ित सहायक अभियंता अजय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण और जिला अधिकारी शम्भू नाथ से मिलकर प्रार्थना पत्र सौपा। उन्होंने बहीद बख्श पर उनको व गवाहों को धमकाने का आरोप लगाते हुए जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की । प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने वहीद बख्श के पूर्व में अभियंताओ के साथ दुर्व्यवहार करने और फिर माफीनामा जारी कर माफ़ी मागने के पत्र के साथ एन अन्य अभियंता महेंद्र प्रताप सिंह का वहीद बख्श द्वारा किये गए दुर्व्यवहार का पत्र जारी किया । कहा आदतन दुर्व्यवहार करने का आदी है बहीद बख्श। एस एस पी एटा ने कहा मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है, जांच के बाद होगी कार्यवाही।
Post a Comment