एटा मे किसान की पीट पीट कर हत्या,पुलिस अगर आरोपी को अरेस्ट कर लेती तो बच जाती जान
एटा-जैथरा थाना क्षेत्र के गांव सदियांपुर रूपधानी के पास मुकद्दमे की तारीख करने जारहे राम निवास (45) पुत्र बलवीर सिंह हमलावरों ने हवाई फायरिंग करने के बाद लाठी डंडों से पीट पीटकर की हत्या,हत्या कर फरार हुए हत्यारोपी,पुलिस की लापरवाही से हुई किसान की हत्या,अगर पुलिस ने आरोपियो को पकड़ लिया होता तो शायद आज ये दिन परिजनों को नही देखना होता
Post a Comment