लखनऊ में नौकरी नही मिलने आहत युवक गोमती रिवरफेन्ट में कूदा राह चलते छात्र ने बचाई युवक की जान
लखनऊ-
रिवरफ्रंट पुल से कूदकर जान देने की कोशिश मौके पर मौजूद लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र ने डूबे युवक को बचाने के लिए कूदा,संजय निवासी गांधीपुरम इंदिरानगर का रोहित उपाध्याय बंगलुरू में निजी कंपनी में काम करता था लगभग डेढ़ साल पहले नौकरी चली जाने के बाद से काफी परेशान रहता था,
बेरोजगारी के चलते उसका पत्नी प्रिया से आए दिन झगड़ा होता था,रोहित के पिता ने बताया कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में है। इसी हालत में आज शाम चार बजे उसने गांधी सेतु से छलांग लगा दी।
एलयू का स्टूडेंट अभिनव वहां घूमने गए थे। युवक को कूदता देख बचाने के लिए उन्होंने भी छलांग लगा दी,सुचना पर पहुँची पुलिस ने गोमती से निकाल कर कराया अस्पताल में भर्ती
रिवरफ्रंट पुल से कूदकर जान देने की कोशिश मौके पर मौजूद लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र ने डूबे युवक को बचाने के लिए कूदा,संजय निवासी गांधीपुरम इंदिरानगर का रोहित उपाध्याय बंगलुरू में निजी कंपनी में काम करता था लगभग डेढ़ साल पहले नौकरी चली जाने के बाद से काफी परेशान रहता था,
बेरोजगारी के चलते उसका पत्नी प्रिया से आए दिन झगड़ा होता था,रोहित के पिता ने बताया कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में है। इसी हालत में आज शाम चार बजे उसने गांधी सेतु से छलांग लगा दी।
एलयू का स्टूडेंट अभिनव वहां घूमने गए थे। युवक को कूदता देख बचाने के लिए उन्होंने भी छलांग लगा दी,सुचना पर पहुँची पुलिस ने गोमती से निकाल कर कराया अस्पताल में भर्ती
Post a Comment