एटा में आचार सहिंता की उड़ाई जारही धज्जियो,अधिकारी बने मुकदर्शक एसएसपी ऑफिस खड़ी गाडियो
एटा में चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जयॉ उड़ाई जा रही है। चुनाव आयोग के आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देशों की एटा पुलिस और प्रशासन के आला-अधिकारियों को जैसे फिक्र ही नहीं है। खुद लोगों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाने वाले एस एस पी राजेश कृष्ण के कार्यालय में चुनाव आचार संहिता की किस तरह धज्जियॉं उड़ाई जा रही है आप खुद देख सकते है जब उनके कार्यालय में स्थानीय शराब माफिया और क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू आर्या सपा का झंडा लगी गाड़ी और काली फिल्म लगी गाड़ियों के साथ पहुंचा लेकिन वहॉं मौजूद पुलिस कर्मी उसके रुतबे का आगे चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। इतना ही नहीं अधिकारियों का कृपा पात्र ये महाशय को पुलिस के अधिकारियों ने गनर तक दे रखा है लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी अभी तक गनर को वापस नहीं लिया गया। इस पूरे मामले पर जब पुलिस के आला-अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
Post a Comment