मुम्बई देहव्यापार में शामिल थी 500 लड़कियां,लालच में बनाती थी अवैध समन्ध
मुंबई-
शहर के पॉश इलाकों में से एक लोखंडवाला के एक फ्लैट के भीतर पिछले 20 साल से चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का बुधवार को भंडाफोड़ हुआ। इस रैकेट का खुलासा यहां से फरार हुई 24 साल की एक युवती की निशानदेही पर हुआ है। इसे पिछले 14 साल से कैद में रखा गया था। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो महिलाएं शामिल हैं। सबसे बड़े रैकेट से जुड़ी थी 500 लड़कियां ..
[
: मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पिछले 20 साल से एक फ्लैट के भीतर यह रैकेट चल रहा था।
- जांच में सामने आया है कि, इस रैकेट से 500 से ज्यादा लड़कियां जुड़ी हुईं थीं।
- इनमें से ज्यादातर लड़कियां मध्यमवर्गीय परिवार से थीं और इन्हें नौकरी का लालच देकर इस धंधे में धकेला गया था।
- पुलिस इसे शहर का सबसे बड़े सेक्स रैकेट कह रही है। या
- पुलिस को संदेह था कि वहां ऐसे और भी फ्लैट हैं जिसमें सैकड़ों लड़कियों को कैद कर रखा गया है।
Post a Comment