सहारनपुर में बदमाशों का कहर,परिजनों को बंधक बनाकर दिन दाहडे लाखो की डकैती।
सहारनपुर
थाना चिलकाना के गाँव सीकरी मे शाम करीब छ: बजे गांव से बाहर डेरे पर रह रहे सेठपाल के परिवार को पांच नक़ाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक कमरे मे बंद कर, कहा कि शोर मचाया तो गोली मार देगे।तथा लूट पाट शूरू कर दी । बदमाश घर से नगदी 50 हज़ार दो लाख के ज़ेवर कपडा , मोबाईल आदि लेकर फ़रार हो गये। काफ़ी समय बार परिजनों ने बंधक मुक्त होकर पास के खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों को सारी जानकारी दी तब ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी परन्तु पुलिस मीडिया कर्मीयो के बाद घटना स्थल पर पहुची तब तक बदमाश निकल चुके थे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
Post a Comment