आधार की टैगलाइन से हटा 'आम आदमी का अधिकार', अब 'मेरा आधार,मेरी पहचान'
भाजपा के कुछ नेताओं के आग्रह पर सरकार ने आधार कार्ड की टैगलाइन को बदल दिया है। आधार की टैगलाइन से आम आदमी शब्द को हटा दिया गया है।
दिल्ली के एक भाजपा नेता समेत कुछ लोगों के आग्रह पर सरकार ने आधार की टैगलाइन से 'आम आदमी' शब्द हटा दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के गठन के बाद से ही इस बारे में चर्चा की जा रही थी। जिसके कारण बीजेपी के कुछ नेता "आम आदमी" टैग को "आप" का टैग समझ रहे थे।
Post a Comment