कश्मीर में हिंसा अब तक 16 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा घायल। राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक
जम्मू कश्मीर-हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में पैदा हुई तनावपूर्ण स्थिति अभी भी बनी हुई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में 96 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
रविवार को गृह मंत्री ने राज्य के हालात पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में गृह सचिव, संयुक्त सचिव (कश्मीर डिवीजन), आईबी चीफ और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। हिंसा के कारण ही राजनाथ सिंह ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाने से इनकार कर दिया।
कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई।
Post a Comment