समाजवादी पार्टी के बाद बहुजन समाज पार्टी में मचा सियासी घमासान दिया इस्तीफा
लखनऊ चुनावी साल में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों में मचा सियासी घमासान
बीएसपी के क़द्दावर नेता और यूपी में मज़बूत स्तंभ स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा
यूपी विधानसभा में बीएसपी के सीएलपी लीडर भी थे स्वामी प्रसाद मौर्या
स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर लगाए गंभीर आरोप
मायावती पर लगाया बाबा अंबेडकर और कांशीराम के मिशन की हत्या करने का आरोप
स्वामी प्रसाद मौर्या ने यूपी विधानसभा में प्रेस कांफ्रेंस कर सूबे के राजनीतिक गलियारे में फैलाई सनसनी
इस्तीफे के ऐलान से पहले उन्होंने शिवपाल सिंह यादव और आजम खान से मुलाकात की थी इससे माना जा रहा है अब मौर्या सपा में शामिल हो सकते हैं और उन्हें यूपी सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता...
और क्या कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने......
- BSP में दलितों की पूछ नहीं होती है..
- मायावती सिर्फ दिखावे के लिए अंबेडकरवादी हैं..
- मायावती कर रही हैं बीएसपी की हत्या..
- टिकट की बिक्री के चलते 2012 और 2014 में बीएसपी हारी..
- मायावती टिकटों की नीलामी करती है..
- जिला पंचायत सदस्यों से भी रुपया लिया गया, मायावती दलितों के सपनों में पलीता लगा रही हैं..
- बीएसपी में घुटन महसूस कर रहा था...
- BJP को मजबूत करने में जुटी हैं मायावती..
Post a Comment