लखनऊ पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय नें किया ख़बर का खंडन
लखनऊ-
रामवीर उपाध्याय बहिन कु .मायावती के साथ थे साथ है और साथ रहेंगे
सोशल मीडिया व एक चैनल पर चली ख़बर जिसमें कि बसपा के दो कद्दावर नेता पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय व पूर्व मंत्री ठाकुर जयबीर सिंह द्वारा पार्टी छोड़ने की ख़बर चली तो क्षेत्र व यूपी की राजनीति में हलचल पैदा हो गयी ,जब यहीं ख़बर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय तक पहुँची तो उन्होने ख़बर को झूठी व गलत बताते हुए अपनी पूर्ण निष्ठा बहुजन समाज पार्टी में जताते हुए कहा कि रामवीर उपाध्याय हमेशा बहिन कु .मायावती के साथ थे साथ है और साथ रहेंगे साथ ही उन्होने कहा कि आजीवन बहुजन समाज पार्टी के लिए कार्य किया है और आजीवन बसपा में ही पूर्ण रुप से कार्य करते रहेंगे ,वही उन्होने कहा कि झूठी ख़बर चलाने वालों के खिलाफ अपने वकीलों से राय मशविरा करके ज़रूरी कानूनी कार्यवाही करेंगे
Post a Comment