यूपी में बदमाशो के लिए कानून ठेंगे पर फायरिंग में दरोगा शहीद
बदायूं-
यूपी में बदमाशो के लिए कानून ठेंगे पर, हौशले हुये बुलन्द, लगातार पुलिस पर हो रहे एक के बाद एक हमले, मथुरा के बाद अब बदायूं में बदमाशो ने गस्त के दौरान सिपाही और दरोगा पर की फायरिंग दरोगा की उपचार के दौरान मौत बदायूं के बिनावर में बदमाशों ने की फायरिंग,दरोगा शहीद
सिपाही गम्भीर,हालात नाजुक,
बरेली में उपचार के दौरान दरोगा सर्वेश यादव की हुई मौत,घर पर छाया मातम,
सिपाही प्रमोद वर्मा का बरेली मिशन अस्पताल में चल रहा उपचार,3 अज्ञात बदमाश अपाचे बाइक पर थे सवार सूत्रो केनुसार पुलिस ने 1 बदमाश को घटना के बाद पुलिस और पब्लिक के सहयोग से दबोच लिया है। 2अभी भी फरार है
एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर मौजूद,
शहीद दरोगा सर्वेश पुत्र गंगा सिंह निवाशी ऐरमई निधौली कला के रहने बाले है
Post a Comment