दिल्ली में दरोगा ने यूवती की हत्या कर खुद को गोली मारी
दिल्ली-
साउथवेस्ट के द्वारका नार्थ थाना इलाके में एक दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बिजेन्दर के एक महिला की 5 गोली मारकर की हत्या कर दी । और फिर खुद को भी गोली मार ली घटना में दरोगा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है की मृतक महिला का नाम निक्की चौहान है और महिला पहले से ही शादीशुदा थी । और पिछले कई सालों से मृतिका अलग अलग लोगो को प्रेम का झांसा देकर उनके साथ सम्बन्ध बनती थी और बाद में उनको ब्लैकमेल करती थी । बाद में उनपर पुलिस केश करके मोटा पैसा वसूलती थी ।
सब इंपेक्टर बिजेन्द्र उसके उन शिकारों में से एक था । जोकि रानोहला थाने में तैनात था ।बताया जा रहा है की साल 2010 में मृतिका की शादी हो चुकी है । और पिछले कई सालो से उसने यही धंधा बना रखा था । बताया ये भी जा रहा है की एक सहप्ताहिक अखबार भी चलाती थी । कुछ साल पहले इसने बिजेन्द्र से प्यार का ड्रामा किया और प्यार करने का ड्रामा करती रही । फिर इसने सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र पर रेप का आरोप लगाकर जॉइंट कमिश्नर से शिकायत भी की ।
नोकरी जाने का डर दिखाकर सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र से निक्की चौहान से 10 लाख रुपए लेकर समझोता कर लिया । इसके बाद भी मृतिका उसे लगातार परेशान करती रही । जिससे परेशान होकर आज बिजेन्द्र ने ये कदम उठाया ।फिलाल इस मामले की जाँच में दिल्ली पुलिस लगी हुई है
Post a Comment